
सूर्योदय भारत समाचार सेवा लखनऊ : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन मंगलवार सुबह उत्सव के रंग में रंग गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभारंभ की गई गाड़ी सं0 05949 डिब्रुगढ़-गोमती नगर अमृत भारत उद्घाटन विशेष गाड़ी ने अपने प्रथम आगमन के साथ गोमतीनगर स्टेशन पर कदम रखा। फूलों की मालाओं के साथ लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजर और यात्रियों का रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दिल खोलकर स्वागत किया।
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन विशेष गाड़ी के आगमन पर जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि “अमृत भारत ट्रेनें आम आदमी को ध्यान में रख कर विकसित की गईं हैं, जिससे समाज में आम जनमानस को किफायती दरों पर जनरल एवं स्लीपर क्लास में यात्रा करते समय प्रीमियम ट्रेनों की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक तेज व सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके। इस अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से प्रदेश की राजधानी से कामाख्याधाम जाने के लिए एक और ट्रेन उपलब्ध हो गयी है।

यह रेलगाड़ी असम, पश्चिम बंगाल व बिहार राज्य के स्टेशनों डिब्रूगढ से चलकऱ, गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर जं0, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, अयोध्याधाम जं0 होते हुए लखनऊ शहर से जुड़कर क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नया आयाम देंगी, चाहे वह व्यापार हो, पर्यटन हो या परिवारों का मिलन हो, ये ट्रेनें हर यात्री के लिए एक नया रास्ता खोल रही हैं, यात्रियों ने “विश्वस्तरीय” करार दिया।

गाड़ी सं. 15949 डिब्रुगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का (साप्ताहिक) नियमित संचालन दिनांक 30 जनवरी, 2026 से किया जायेगा। यह गाड़ी डिब्रुगढ रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 21ः00 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी, कामाख्या, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, हाजीपुर, छपरा होते हुए तीसरे दिन गोरखपुर से प्रातः 07ः00 बजे, खलीलाबाद से 07ः41 बजे, बस्ती से 08ः16 बजे, मनकापुर से 09ः02 बजे, अयोध्या धाम जं0 से 10ः10 बजे, अयोध्या कैण्ट से 10ः40 बजे तथा बाराबंकी से 12ः38 बजे छूटकर गोमतीनगर दोपहर 13ः30 बजे पहुंचेगी।

वापसी में दिनांक 02 फरवरी, 2026 से गाड़ी सं. 15950 गोमतीनगर-डिब्रुगढ़ अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 18ः40 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 19ः14 बजे, अयोध्या कैण्ट से 21ः40 बजे, अयोध्या धाम जं0 से 22ः05 बजे, मनकापुर से 22ः58 बजे, बस्ती से 23ः50 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00ः18 बजे, गोरखपुर जं0 से 02ः00 बजे प्रस्थान कर छपरा, हाजीपुर, कटिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, कामाख्या, गुवाहाटी होते हुए तीसरे दिन डिबू्रगढ़ दोपहर में 12ः40 बजे पहुंचेगी।
इस अवसर पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक ओंकारनाथ वर्मा, वाणिज्य निरीक्षक तथा अन्य कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat