ब्रेकिंग:

कैसे डेविड कोरेन्स्वेट ने की सुपरमैन बनने की तैयारी ; बाहर से भी, भीतर से भी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स इस गर्मी ला रहा है डीसी स्टूडियोज़ की पहली फीचर फिल्म ‘सुपरमैन’ , जो दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। अपने खास अंदाज़ में जेम्स गन ने इस ओरिजिनल सुपरहीरो को नए डीसी यूनिवर्स में पेश किया है, जहाँ दमदार एक्शन, हल्का-फुल्का ह्यूमर और दिल छू लेने वाली भावनाएँ एक साथ देखने को मिलती हैं। यह एक ऐसा सुपरमैन है, जो नेक-दिल है और इंसानियत की भलाई पर गहरा भरोसा रखता है।
जब सुपरमैन देश और दुनिया की उलझनों में फँसता है, तो इंसानियत की रक्षा के लिए उठाए गए उसके कदमों पर सवाल उठने लगते हैं। उसकी इसी कमज़ोरी का फायदा उठाता है टेक्नोलॉजी का माहिर और चालाक अरबपति लेक्स लूथर, जो हमेशा के लिए सुपरमैन को रास्ते से हटाने की साजिश रचता है। अब सवाल यह है कि क्या डेली प्लैनेट की निडर रिपोर्टर लॉइस लेन, मेट्रोपोलिस के दूसरे मेटाह्यूमन्स और सुपरमैन का चार पैरों वाला साथी क्रिप्टो मिलकर उसे बचा पाएँगे, इससे पहले कि लूथर उसे पूरी तरह खत्म कर दे ?
इस फिल्म में डेविड कोरेन्स्वेट सुपरमैन और क्लार्क केंट की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। रैचेल ब्रोस्नाहन लॉइस लेन के किरदार में हैं और निकोलस हॉल्ट लेक्स लूथर की भूमिका में दिखाई देंगे। साथ ही, एडी गाथेगी, एंथनी कैरिगन, नथान फिलियन, इसाबेला मर्सेड, स्कायलर गिसोंडो, सारा सैम्पायो, मारिया गैब्रिएला दे फारिया, वेंडेल पियर्स, एलन टुडिक, प्रुएट टेलर विंस और नेवा हॉवेल भी अहम् भूमिका निभाते दिखाई देंगे।
सुपरमैन जैसे आइकॉनिक किरदार के लिए खुद को तैयार करने एवं उसके लुक और फील को अपनाने के अनुभव को साझा करते हुए , डेविड कोरेन्स्वेट ने कहा , “शुरुआत में तो मैं सिर्फ जिम ही जा सकता था, क्योंकि उस समय एक्टर्स की हड़ताल चल रही थी। जेम्स या पीटर सैफ्रन से या फिर कॉस्ट्यूम टीम से किसी से बात तक नहीं हो पा रही थी। हम लोगों की यह तक भी बात नहीं हुई थी कि जेम्स मुझे फिजिकली किस तरह का देखना चाहते हैं। मुझे यह मालूम था कि बाद में स्टंट ट्रेनिंग और फाइट ट्रेनिंग जैसी चीजें भी करनी होंगी, लेकिन शुरू में तो सिर्फ जिम ही विकल्प था। जेम्स गन ने सिर्फ इतना कहा था, ‘डेविड, तुम अच्छे शेप में हो, लेकिन मैं तुम्हारे लिए एक ट्रेनर रखना चाहता हूँ। तुम्हें कँधों पर काम करना है और अपनी वल्नरेबिलिटी (संवेदनशीलता) पर भी।’ उनकी यह लाइन मुझे काफी पसंद आई।”
डेविड ने आगे बताया, “वज़न बढ़ाना कुछ ऐसा था, जो मैं हमेशा से करना चाहता था। मैं हमेशा से दुबला-पतला रहा हूँ, जैसा कि क्रिस्टोफर रीव ने खुद को कहा था ‘एक लंबा पतला लड़का’। इसलिए मुझे पहली बार यह मौका मिला कि मैं वज़न बढ़ाऊँ और देखूँ कि वह कैसा लगता है। मैंने तय कर लिया था कि मैं जितना हो सके, उतना साइज बढ़ाऊँ, लेकिन एक हेल्दी और बैलेंस्ड तरीके से।”
डीसी स्टूडियोज़ प्रस्तुत करता है ट्रोल कोर्ट एंटरटेनमेंट / द सैफ्रन कंपनी प्रोडक्शन की फिल्म ‘सुपरमैन’, जिसका निर्देशन जेम्स गन ने किया है। वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के बैनर तले बनाई गई यह फिल्म 11 जुलाई, 2025 को भारत के सिनेमाघरों में अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में, 3डी और आईमैक्स 3डी फॉर्मेट्स में प्रदर्शित की जाएगी।

Loading...

Check Also

BHU और जनजातीय कल्याण विभाग मिलकर मनाएंगे ‘जनजातीय गौरव वर्ष 2025’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : भारत की समृद्ध जनजातीय विरासत को सम्मान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com