
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार तथा कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने लखनऊ स्थित उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, निदेशालय परिसर में ’बड़ा मंगल’ के पावन अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रतिभाग कर श्री हनुमान जी की विधिवत पूजन-अर्चन के उपरांत भंडारे का शुभारम्भ किया।

मंत्री सिंह ने पूजनोपरांत श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ‘बड़ा मंगल’ उत्तर भारत की संस्कृति में विशेष महत्व रखता है और यह आयोजन श्रद्धा, सेवा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat