ब्रेकिंग:

बाग़वानी : 390 घंटे का नि:शुल्क माली प्रशिक्षण, आवास-भोजन व यात्रा व्यय सरकार उठाएगी : दिनेश प्रताप सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (राष्ट्रीय बागवानी मिशन) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में निःशुल्क माली प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

प्रदेश के उद्यान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बागवानी और पौधशाला क्षेत्र में प्रशिक्षण अवधि न्यूनतम 390 घंटे (लगभग 50 दिन) की होगी। प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को आवास, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री तथा एक बार आने-जाने का किराया विभाग द्वारा प्रदान किया जाएगा।

औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती को बस्ती, गोरखपुर एवं आजमगढ़ मण्डल की, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मलिहाबाद, लखनऊ को अयोध्या, बरेली एवं देवीपाटन मण्डल की, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, खुशरूबाग, प्रयागराज को प्रयागराज, मीरजापुर एवं चित्रकूट मण्डल की, औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, सहारनपुर को सहारनपुर, मुरादाबाद एवं मेरठ मण्डल की, अधीक्षक राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ को लखनऊ, झॉसी एवं वाराणसी मण्डल की, सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस फार वेजीटेबल कन्नौज को कानपुर, आगरा एवं अलीगढ़ मण्डल के इच्छुक नागरिकों का पंजीकरण कराकर उन्हें माली प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी दी गई है।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डॉ0 भानु प्रकाश राम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किसान प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ को माली प्रशिक्षण हेतु झांसी, लखनऊ एवं वाराणसी मण्डल का लक्ष्य दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु 1 जुलाई 2025 को अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता के रूप में कम से कम कक्षा 5 उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र एवं निवास प्रमाण-पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य है। आवेदन पत्र 10 नवम्बर 2025 सायं 5:00 बजे तक किसान प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में स्वयं जमा किए जा सकते हैं। चयन प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा। संपर्क मोबाइल/व्हाट्सएप – 9451476482, 9919108242

Loading...

Check Also

बृज की रसोई – भूख के विरुद्ध सेवा का संविधान लिखती मानवता : विपिन शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : जहाँ सेवा होती है, वहीं सच्ची पूजा होती है …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com