ब्रेकिंग:

श्रावस्ती में भीषण हादसा, कार ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच की मृत्यु, छः की हालत गंभीर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, श्रावस्ती : यूपी के श्रावस्ती में शनिवार 30 नवम्बर को नेशनल हाईवे-730 पर भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार ने टेंपो में टक्कर मार दी. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोगों की हालत गंभीर है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल भेजा. हादसा इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर तिराहे पर हुआ.

बस्ती जिले के थाना सोरहा अंतर्गत नव्वागांव निवासी विजय चौधरी (32) पुत्र रामअचल अपनी एसयूवी कार यूपी 51 एआर 3569 बनवाने के लिए बहराइच लाया था. जहां से शनिवार को वह वापस लौट रहा था. इस दौरान कार पर गांव का ही सोहराब (42) पुत्र सफीउल्लाह भी था.

दस फीट दूर खड्ड में जा गिरी टेंपो

जैसे ही विजय कार लेकर बौद्ध परिपथ स्थित इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर पहुंचा. तभी रफ्तार काफी तेज होने के कारण अचानक सामने जा रही टैंपो को देख नियंत्रण खो बैठा. इससे कार अनियंत्रित हो आगे जा रही टैंपो से टकरा गई. रफ्तार तेज होने के कारण कार व टेंपो मार्ग किनारे करीब दस फीट दूर खड्ड में जा गिरी.

नौ लोग गंभीर रूप से घायल

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. इस दौरान घटना में टैंपो सवार गिलौला के मोहम्मदानपुर निवासी अयोध्या प्रसाद (60) पुत्र चूड़ामणि व बहराइच के धरसवा निवासी मुरलीधर पुत्र जोखू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार सहित नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर थाना प्रभारी अश्विनी दुबे के साथ पहुंचे सीओ सतीश शर्मा ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी इकौना पहुंचाया.  वहां चिकित्सक ने टैंपो सवार इकौना थाना क्षेत्र के पांडेय पुरवा निवासी लल्लन (44) पुत्र सूबेदार व बरईपुर निवासी ननके यादव (30) पुत्र मंगल प्रसाद तथा बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर सेवनाहे निवासी रफीक (40) पुत्र इद्रीस को मृत घोषित कर दिया.

वहीं गंभीर रूप से घायल कार सवार सहित पांडेय पुरवा निवासी सुबेदार (70) पुत्र हीरालाल, थाना कोतवाली देहात बहराइच के धरसवा निवासी नागेश्वर प्रसाद (48) पुत्र सतगुरु, पयागपुर के वीरपुर सेवनाहे निवासी साकिरा बानो (35) पत्नी सलमान व पांडेय पुरवा निवासी शिवराम (22) पुत्र पाटनदीन को मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया है. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है. 

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com