ब्रेकिंग:

हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य रेलवे बोर्ड ने उपरे मुख्यालय में महाप्रबंधक एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने शनिवार 26.04.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर का दौरा कर मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की तथा डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- डीएफसीसीआई ( समर्पित माल ढुलाई गलियारा) के न्यू फुलेरा स्टेशन और कनकपुरा स्थित माल गोदाम का किया निरीक्षण।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार हितेंद्र मल्होत्रा, सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने अपने जयपुर दौर में सर्वप्रथम उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में अमिताभ, महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे और परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने उत्तर पश्चिम रेलवे के आय, माल लदान, व्यवसाय विकास इकाइयों के कार्यों की समीक्षा की तथा माल लदान बढ़ाने , यात्रियों की शिकायतों का समय पर समाधान करने, उत्तर पश्चिम रेलवे की आय बढ़ाने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में महाप्रबंधक के साथ मदन देवड़ा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक तथा कार्यवाहक प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के कई अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बैठक के पश्चात हितेंद्र मल्होत्रा ने जयपुर मंडल के कनकपुरा स्टेशन पर स्थित रेलवे माल गोदाम का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को माल लदान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मल्होत्रा फुलेरा पहुंचे। वहां उन्होंने समर्पित माल ढुलाई गलियारा-
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (डीएफसीसीआई) के न्यू फुलेरा स्टेशन का किया निरीक्षण। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से संवाद भी किया तथा अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण भी किया। रेलवे बोर्ड, सदस्य के निरीक्षण के दौरान मदन देवड़ा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, विकास पुरवार, मंडल रेल प्रबंधक/ जयपुर, उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय एवं जयपुर मंडल के अधिकारी तथा डीएफसीसीआई के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

“विश्व पर्यावरण पखवाड़ा 2025” पर लखनऊ एवं वाराणसी कैंट स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा 22 मई से 05 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com