ब्रेकिंग:

पश्चिम मध्य रेलवे, मुख्यालय में हिंदी प्रतियोगिता पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जबलपुर : श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय, महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल के संरक्षण में सोमवार 18.08.2025 को हिंदी प्रतियोगिता पुरस्‍कार वितरण समारोह‘ का आयोजन महाप्रबंधक कार्यालय के मनन सभागार कक्ष में किया गया।

इस समारोह में अखिल रेल हिंदी प्रयितोगिताओं के प्रथम एवं द्वितीय दौर तथा 79वें स्‍वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्‍या के अवसर पर आयोजित काव्‍यपाठ प्रतियोगिता में पश्चिम मध्य रेल के मुख्यालय सहित मंडलों, कारखानों, शेडों एवं प्रमुख स्टेशनों से विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले कुल 48 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मनोज कुमार गुप्‍ता, मुख्य राजभाषा अधिकारी, पश्चिम मध्‍य रेलवे के कर कमलो से प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

समारोह के मुख्‍य अतिथि एवं मुख्‍य राजभाषा अधिकारी मनोज कुमार गुप्‍ता ने अपने अध्‍यक्षीय संबोधन में कहा कि पश्चिम मध्‍य रेल पर नियमित रूप से राजभाषा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे राजभाषा प्रयोग – प्रसार हेतु अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिलती है। उन्‍होंने रेलमंत्री हिंदी निबंध प्रतियोगिता – 2024-25 में राजपत्रित वर्ग में पमरे के एक अधिकारी नीरज दुबे, उप मुख्‍य इंजी./पमरे को प्रथम पुरस्‍कार तथा संजीव तिवारी, मुख्‍य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर को द्वितीय पुरस्‍कार मिलने पर बधाई दी!

Loading...

Check Also

प्राथमिक विद्यालय छिबरामऊ पश्चिम में नगर पालिका अध्यक्ष मनोज दुबे द्वारा किया गया कायाकल्प निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, छिबरामऊ, कन्नौज : उत्तर प्रदेश सरकार की विद्यालयों में अति महत्त्वाकांक्षी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com