
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत बुधवार वाहन परीक्षण एवं प्रमाणीकरण केंद्र, लखनऊ में सड़क सुरक्षा में स्काउट-गाइड की भूमिका विषय पर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन आयुक्त श्रीमती किंजल सिंह ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
बच्चे सड़क सुरक्षा के लिए करें अभिभावक को प्रेरित
युवाओं को संदेश देते हुए श्रीमती सिंह ने कहा कि हेलमेट लुक्स या स्टाइल खराब होने के डर से नहीं, बल्कि जीवन बचाने के लिए पहना जाना चाहिए। उन्होंने कहा विदेशों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का मुख्य कारण वहां का कड़ा अनुशासन है। भारत में भी हमें उसी अनुशासन को घर-घर तक पहुँचाना होगा। अगर बच्चे ठान लें, तो कोई भी बड़ा बिना हेलमेट घर से नहीं निकलेगा।

नुक्कड नाटक और प्रदर्शनी ने मोहा मन
कार्यक्रम में स्काउट-गाइड, एनसीसी कैडेट्स, संभव सेवा समिति और माउंट लिटेरा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रभावशाली नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया। इन नाटकों के माध्यम से शराब पीकर गाड़ी चलाने और हेलमेट न पहनने के घातक परिणामों को भावनात्मक रूप से दर्शाया गया। इसके पूर्व, परिवहन आयुक्त ने सड़क सुरक्षा पर आधारित पेंटिंग और स्लोगन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
शपथ और सम्मान
कार्यक्रम के समापन सत्र में परिवहन आयुक्त ने स्काउट-गाइड और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
लखनऊ के आरटीओ संजय तिवारी ने कहा, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। सड़क पर हुई थोड़ी सी भी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।
परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। परिवहन विभाग का यह संकल्प है कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का यह संदेश प्रदेश के हर घर तक पहुंचे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat