ब्रेकिंग:

नवरात्रि पर कार्यरत आकांक्षा दीदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. रश्मि सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा / अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ : आकांक्षा समिति जो महिला सशक्तिकरण को समर्पित सामाजिक संगठन है और अपने मसाला मठरी केंद्र के स्वादिष्ट व शुद्ध उत्पादों के कारण शहर में एक विशिष्ट पहचान रखती है ने नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज शनिवार 5 अक्तूबर को अपने यहाँ कार्यरत आकांक्षा दीदियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के दंत चिकित्सकों और केजीएमयू के नेत्र चिकित्सकों की टीम ने बटलर पैलेस स्थित आकांक्षा समिति के मुख्यालय में आकांक्षा दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में कंचनकाया नामक संगठन ने प्राकृतिक चिकित्सा, योग एवं एक्यूप्रेशर से संबंधित उपयोगी जानकारियाँ भी आकांक्षा दीदियों के साथ साझा की।

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा. रश्मि सिंह आईएएस द्वारा किया गया ।आकांक्षा अध्यक्ष ने कहा कि आकांक्षा दीदियों और उनके परिवार की सेहत के मद्देनज़र अब हर महीने आकांक्षा में स्वास्थ्य एवं फ़िटनेस संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा जिससे आकांक्षा से जुड़े सभी लोग मन ,शरीर और आत्मा के संतुलन को समझ कर अच्छा जीवन जी सकें। इस अवसर पर आकांक्षा की पदाधिकारी रानी मोहन, विनीता कुमार, प्रियंका प्रियदर्शी, प्रीति चौधरी, श्वेता प्रसाद एवं मीरा सिंह, प्रीति आहूजा आदि भी मौजूद रहीं। शिविर के आयोजन में रीता मित्तल एवं डा. तूलिका चंद्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । दंत चिकित्सक डा. शैली ने आकांक्षा दीदियों को ओरल हाइजिन के बारे में भी बहुत सरल ढंग से समझाया ।

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com