
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में गुरुवार 7 अगस्त 2025 को ‘राष्ट्र प्रथम – राष्ट्र सर्वोपरि के समर्थन में एक अभियान’ के अंतर्गत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केंद्र एवं आस्टे-गायनेक अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिवार के विद्यार्थियों, शिक्षकों, उनके परिजनों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों एवं अन्य संबंधित जनों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा प्रारंभिक चरण में ही विभिन्न रोगों की पहचान सुनिश्चित करना था।

स्वास्थ्य शिविर में मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास श्रीवास्तव एवं डॉ. हर्षिता सिंह की उपस्थिति रही। इसके अतिरिक्त आस्टे-गायनेक अस्पताल से आये प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष कुमार मौर्य एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनी मौर्य ने भी अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। इनके साथ ही पैरामेडिकल स्टाफ की सक्रिय भागीदारी ने शिविर को सुचारु रूप से संचालित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस विशेष स्वास्थ्य शिविर में 100 से अधिक लाभार्थियों का बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट (BMD), न्यूरोपैथी टेस्ट और यूरिक एसिड की जांच की गई। सभी प्रकार की जांच सेवाएं पूर्णतः निःशुल्क थीं, जिससे विश्वविद्यालय परिवार के सभी वर्गों को समुचित लाभ प्राप्त हो सका। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित करने की योजना है, जिससे सभी संबंधित व्यक्ति समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकें एवं एक स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हो सकें।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्र प्रथम अभियान के अंतर्गत छात्रावासों में सजगता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही देश सुरक्षा में लड़ने वाले सैनिकों एवं विश्वविद्यालय परिसर में नकारात्मक प्रवृत्तियों को दूर करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया अभियान का आयोजन किया गया।