
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : नवरात्र के पावन अवसर पर बुधवार को बेहसा स्थित प्राचीन माँ सिहारी देवी दुर्गा मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। मंदिर प्रांगण में माँ सिहारी देवी विकास समिति के तत्वावधान में विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष दीन दयाल जी और श्रीमती विद्यावती जी ने विधिविधान से पूजा-अर्चना कर हवन सम्पन्न कराया।
नवरात्र के नौवें दिन परंपरा के अनुरूप कन्या पूजन और कन्या भोज का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों छोटी बच्चियों को देवीस्वरूप मानकर पूजन किया गया और उन्हें दही-जलेबी का प्रसाद खिलाया गया। आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं ने इसे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने का दिव्य अवसर बताया।
माँ सिहारी देवी मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुँचकर माता रानी के दरबार में माथा टेका और सुख-समृद्धि की कामना की। हवन की वेद मंत्रों से गूँजती ध्वनि और भक्तिमय वातावरण ने पूरे क्षेत्र को धार्मिक आभा से आलोकित कर दिया।
समिति के पदाधिकारी राम बहादुर पाल और सीता शर्मा ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस बार भी नवरात्र महोत्सव पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालु माँ दुर्गा की आराधना कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।