ब्रेकिंग:

ट्रिपल इंजन सरकार में स्मार्ट सिटी वाले गुजरात मॉडल की पोल खुली, नाले में बहे युवक की 24 घण्टे बाद लाश मिली

मनोज श्रीवास्तव, स्मार्टसिटी लखनऊ : गुजरात के विकास मॉडल में अहम भूमिका निभाने वाले नौकरशाह जो अब उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री हैं के विकास मॉडल की पोल खुल गयी है। ठाकुरगंज की राधा ग्राम कालोनी में शनिवार की सुबह खुले नाले में बहे 45 वर्षीय सुरेश का शव करीब 24 घंटे बाद आइआइएम रोड पर बंधे के पास से बरामद हुआ। सफाई का काम करने वाले बुद्धा नाम के व्यक्ति ने शव को नाले में पड़ा देखा। इसके बाद सूचना परिवारजन और अन्य लोगों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिवारजन ने मृतक की शिनाख्त सुरेश लोधी के रूप में की है। पेंटिंग का काम करने वाला 45 वर्षीय सुरेश पत्नी रेनू, मां-बाप व तीन बच्चों के साथ रहता था। उसके ऊपर पूरे परिवार की जिम्मेदारी भी थी। आरोप है नगर निगम की लापरवाही से ठाकुरगंज में डॉक्टर मंजू टंडन ढाल पर राधाग्राम कालोनी में शनिवार सुबह 45 वर्षीय सुरेश पत्थर टूटा होने से नाले में बह गए। तेज बारिश के बाद बाहर से चाय लेने निकले थे। वह चाय लेकर लौट रहे थे कि एक कार जलभराव में फंस गई, तो उसको बैक करवा कर निकलवा रहे थे। इसके बाद घर जाने लगे तो पानी ज्यादा भरा होने से दुकान के बगल में बने बंद नाले की तरफ चढ़ गए। उन्हें टूटे पत्थर का अंदाज नहीं था और उसमें जा गिरे। जब तक लोग कुछ समझ पाते तेज बहाव से सुरेश बह गए।

पास में ही मौजूद उनके बच्चे ने चीख-पुकार मचाई कि पापा डूब गए, तब इलाके में अफरातफरी मची। पास के दुकानदार ने सुरेश से कहा था कि आगे न बढ़ो, लेकिन वह समझ नहीं पाए और नाले में गिर गए। पूर्व पार्षद अनुराग पांडेय का कहना है कि नाले में पानी का तेज बहाव होने से सुरेश का पता नहीं चल सका। डेढ़ घंटे बाद पहुंचा बचाव दल भी सुरेश का पता नहीं कर सका। यह नाला ग्रीन कारीडोर (अटल प्रेरणा स्थल) के पास गोमती नदी में मिलता है। शनिवार को जिस जगह घटना हुई, वहां नाला सफाई के दौरान बीस जगहों पर पत्थर टूट गए थे, लेकिन नगर निगम के अभियंताओं ने पत्थरों को बदलने की कोई कोशिश नहीं की और वहां पर सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किये। बीस दिन से पत्थर बदलने की फाइल ही तैयार हो रही थी और इस लापरवाही से सुरेश के साथ हादसा हो गया। पार्षद सीबी सिंह कहते हैं कि नगर निगम के अभियंताओं से कई बार कहा गया कि पत्थर को बदलवा दीजिए, लेकिन वह यही कहते कि अभी पत्रावली को ऊपर से मंजूरी नहीं मिली है। लिहाजा जलभराव के कारण पानी भरा होने से सुरेश नाले के टूटे पत्थर से अंजान थे और उसमे गिर गए। वह कहते हैं कि अगर बैरल नंबर 29 तक नाला बन गया होता तो जलभराव नहीं होता। अभी पानी घूमते हुए अटल स्मृति उपवन के पास गोमती नदी में जाता है, जिससे जलभराव देर तक बना रहता है। वह साल भर से नाला बनवाने की मांग कर रहे हैं।

निगम प्रशासन ने जूनियर इंजीनियर (जेई) रमन कुमार सिंह को तत्काल निलंबित, सहायक अभियंता (एई) को कारण बताओ नोटिस जारी करने और पीड़ित परिवार को कुल ₹ 9 लाख की आर्थिक सहायता ( ₹5 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष तथा ₹ 4 लाख आपदा राहत कोष ) से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने का आदेश भी दिया है ताकि लापरवाही के लिए दंडित करना सुनिश्चित हो सके।योगी ने कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि प्रशासनिक प्रणाली की गंभीर चूक है, जिसे तत्काल सुधारा जाना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी घटनाओं को अत्यंत गंभीरता से ले रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण पुनरावृत्तियाँ भविष्य में न हों।

Loading...

Check Also

देवेंद्र शर्मा, हनुमानगढ़ – प्रेस क्लब के बने पुनः अध्यक्ष

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, हनुमानगढ़, राजस्थान : डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब, हनुमानगढ़ के चुनाव में दैनिक …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com