
अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ / लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा 22 से 30 अप्रैल तक यूके, अमेरिका, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख टूर ऑपरेटर्स की विशेष फैमिलियराइजेशन ट्रिप (फैम ट्रिप) आयोजित की जा रही है। इसमें एक दल ने रविवार को लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरों- रेजीडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा और ला मार्टिनियर कॉलेज का दौरा किया। जबकि दूसरे दल ने दुधवा राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया।

यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म की असीमित संभावनाएं हैं, जिन्हें धरातल पर उतारने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इन दलों में टूर ऑपरेटर्स के साथ पत्रकारों और ट्रैवल राइटर्स को भी शामिल किया गया है। एक दल बटेश्वर, आगरा, चंबल सफारी, इत्र नगरी कन्नौज, दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य आदि का भ्रमण करते हुए राजधानी लखनऊ पहुंचा। रविवार को लखनऊ का भ्रमण किया।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि लखनऊ के बाद प्रतिनिधियों को प्रयागराज की फैम ट्रिप कराई जाएगी, जहां वे संगम तट, ऐतिहासिक स्थलों और प्रसिद्ध फार्म स्टे प्लांटर्स बंग्लो का दौरा करेंगे। अंत में, यह दल काशी पहुंचेगा, जहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, गंगा आरती, वाराणसी की सुबह, स्थानीय आर्ट एंड क्राफ्ट और पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेंगे। जबकि दूसरा दल वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ का भ्रमण करते हुए दुधवा पहुंचा है। यहां से वे कन्नौज, चंबल सफारी और आगरा जाएंगे।
सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने के उद्देश्य से विदेशी टूर ऑपरेटरों के लिए एक विशेष फैम ट्रिप का आयोजन किया गया है। प्रतिनिधिमंडल चंबल सफारी से लेकर काशी तक की यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से देखेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat