ब्रेकिंग:

स्वयं बढ़ें औरों को भी बढ़ाएं : कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : निबंध प्रतियोगिताओ, व्याख्यान और स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रमों के साथ रविवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस में स्वामी विवेकानंद जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सीएमसीएलडीपी भवन स्थित बाल्मीकि सभागार में आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने की। इस अवसर पर प्रो चौबे ने अपने मार्गदर्शक उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए युवा विद्यार्थियों का आवाहन किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को आत्मसात कर राष्ट्र के नव निर्माण में अपना योगदान दे।

कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने कहा कि स्वयं बढ़े औरों को भी बढ़ाएं ।विवेकानंद के ध्येय वाक्य को बताते हुए उन्होंने कहा कि उठो जागो और तब तक न रूको, जब तक तुम अपना लक्ष्य प्राप्त न कर लो। इस मौके पर विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण,दीप प्रज्वलन, स्वस्तिवाचन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। व्याख्यान की पृष्ठभूमि रखते हुए कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ उमेश शुक्ला ने बताया कि विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं। विवेकानंद के विचारधारा का अनुसरण करने से अपना जीवन कृतार्थ हो जाता है। डॉ नीलम परिहार ने स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व को युवाओं के लिए प्रेरक बताया। विद्यार्थी विशाल डांगी ने विवेकानंद जी के शिकागो यात्रा की चर्चा की। छात्रा यामिनी तुरकर ने कविता के माध्यम से विवेकानंद के जीवन को बताया।

इस मौके पर कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, अधिष्ठाता प्रबंधन प्रो. अमर जीत सिंह, डॉ रविकांत श्रीवास्तव, डॉ एस एस सिंह, विकास द्विवेदी सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन डॉ श्याम सिंह गौर ने किया। इसी श्रृंखला में आयुर्वेद इकाई तत्वाधान में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।विद्यार्थियों सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया।

Loading...

Check Also

हिंदी शिक्षण में तकनीक और परंपरा का समन्वय आवश्यक : प्रो ललित सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में विश्व हिंदी सचिवालय, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com