ब्रेकिंग:

दलहन एवं तिलहन उत्पादन प्रोत्साहन हेतु 301 करोड़ रुपए का अनुदान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश कृषि विभाग, राज्य के किसानों की आय और उत्पादन में सतत वृद्धि सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय रूप से प्रयासरत है। वर्तमान रबी मौसम 2025-26 के लिए राज्य सरकार ने 138.78 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसलों के आच्छादन द्वारा लगभग 500 लाख मी०टन रिकॉर्ड उत्पादन का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है, जो विगत वर्ष के उत्पादन लक्ष्य से 21 लाख मी०टन अधिक है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कृषि विभाग द्वारा उन्नत बीजों के वितरण और अनुदान राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है।

कृषि विभाग द्वारा निर्धारित उत्पादन की प्राप्ति सुनिश्चित करने के लिए, प्रमुख निवेश के रूप में बीज की उपलब्धता को विगत वर्ष 2024-25 के 7.86 लाख कुं० से बढ़ाकर वर्तमान रबी मौसम 2025-26 में 11.12 लाख कुं० का वितरण कराया गया है। विशेष रूप से, दलहन और तिलहन के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु लगभग 24 करोड़ रुपए की धनराशि से लगभग 6.30 लाख किसानों को 23,160 कुं० बीज मिनीकिट का निःशुल्क वितरण किया गया। गेहूं, जौ, चना, मटर, मसूर, तोरिया, राई/सरसों एवं अलसी फसलों के लिए 10.89 लाख कुं० अनुदानित बीज पीओएस मशीन के माध्यम से 50% की सीमा तक एट सोर्स अनुदान पर वितरित किया गया, जिस पर लगभग 277 करोड़ रुपए के अनुदान का लाभ किसानों तक पहुँचाया गया।

यह वितरण और अनुदान राशि दोनों ही विगत वर्ष के सापेक्ष क्रमशः 3.26 लाख कुं० और 86 करोड़ रुपए अधिक है। कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम में 11.12 लाख कुं० बीज का वितरण और 301 करोड़ रुपए का अनुदान अब तक का सर्वाधिक है।

सरकार का यह प्रयास है कि रबी का रिकॉर्ड उत्पादन प्राप्त करने के लिए न केवल गेहूं के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हो, बल्कि दलहन एवं तिलहन के उत्पादन में भी रिकॉर्ड वृद्धि की जाए, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके।

Loading...

Check Also

घाटमपुर की यूनिट–2 से बढ़ी 660 मेगावाट की ताकत, यूपी की ऊर्जा क्षमता को मिली उड़ान : ऊर्जा मंत्री शर्मा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रदेश की बिजली व्यवस्था के लिए मंगलवार का दिन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com