
मुम्बई। फैशन की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित शो ‘लक्मे फैशन वीक 2022’ के 28 मार्च को होने जा रहे ग्रैंड फिनाले में मॉडल टर्नड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला शो स्टॉपर होंगी।
फैशन डिजानर और ‘आई एम वर्थ इट’ की सह संस्थापक निकिता टंडन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर यह जानकारी देते हुए कहा,‘‘सुपर हॉट उर्वशी रौतेला कल लैक्मे फैशन वीक में हमारे कलेक्शन पहनकर रैंप पर उतरेंगी।” उन्होंने कहा,“ फैशन डिजाइनर रेनू टंडन और निकिता टंड के शो स्टॉपर होंगी उर्वशी रौतेला।
इंस्टा रील पर उर्वशी रौतेला ने कहा, “ मैं अपने पसंदीदा डिजाइनर रेनू टंडन और निकिता टंडन के लिए रैंप पर वॉक करने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat