
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : गुरुवार वर्ष 2026 के पहले दिन महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे ने विश्वविद्यालय परिवार के स्टाफ और विद्यार्थियों को नए वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वर्ष 2026 सभी के जीवन में सुख समृद्धि और नई ऊंचाइयों को लाएं । उन्होंने कहा कि ग्रामोदय विश्वविद्यालय ज्ञान, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन के लिए प्रतिबद्ध है। हम सबको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए मिलकर कार्य करना चाहिए।
कुलगुरु प्रो. आलोक चौबे को नए वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देने रजत जयंती स्थित उनके कार्यालय पहुंचे स्थानीय गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया। नव वर्ष स्वागत के इस मौके पर आए लोगों एवं कुलगुरु प्रो आलोक चौबे के मध्य विश्वविद्यालय विकास को लेकर विचार विमर्श भी हुआ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat