
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के छात्र शुभम पांडेय का चयन एल एंड टी फाइनेंस में सेल्स आफिसर पद पर हुआ है। शुभम पांडेय ग्रामीण विकास और व्यवसाय प्रबंधन संकाय द्वारा संचालित एम.बी.ए. (ग्रामीण प्रबंधन) के छात्र हैं।
कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने इनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त किया है। प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो अमरजीत सिंह और विभागाध्यक्ष डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि शुभम पांडेय ने एम. बी. ए. (ग्रामीण प्रबंधन) पाठ्यक्रम वर्तमान सत्र में पूर्ण किया है। शुभम के चयन को लेकर खुशी जताई है।