
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : गुरुवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा संपन्न हुई। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया।
अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो एच एस कुशवाहा ने बताया ओएम आर सीट पर अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। विज्ञान और पर्यावरण संकाय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का अधीक्षक प्रो एस के चतुर्वेदी अधिष्ठाता को तथा ग्रामीण विकास और प्रबंधन संकाय में बनाए गए परीक्षा केंद्र का अधीक्षक प्रो अमरजीत सिंह अधिष्ठाता को बनाया गया था। प्रत्येक कक्ष में कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए गए थे। 20 विभिन्न विषयों में पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु परीक्षा संपन्न हुई।
अध्यक्ष प्रो एच एस कुशवाहा ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन उपरांत प्रवेश हेतु संपन्न लिखित परीक्षा परिणाम यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। इस परीक्षा में मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों के अभ्यर्थियों ने सहभागिता की।