ब्रेकिंग:

ग्रामोदय सामूहिक योग कार्यक्रम में बना सहभागी, कैंपस में भी हुआ योगाभ्यास

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में योगाभ्यास, आसन, सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, संकल्प आदि गतिविधियां संपन्न हुई। विज्ञान भारती के प्रांत अध्यक्ष और पूर्व कुलपति प्रो एस पी गौतम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। अध्यक्षता कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने की।

इस मौके पर डॉ एस पी गौतम ने योग के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला। कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने कहा कि योग केवल आसन नहीं, एक जीवन पद्धति है। योग आधुनिक जीवन की व्यस्तता, तनाव, मानसिक और पर्यावरणीय प्रदूषण से लड़ने का सबसे प्रभावी और प्राकृतिक उपाय है।

उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक महामारी ने जब पूरी दुनिया को घरों में कैद कर दिया था, तब भारत ने दुनिया को बताया — “घर में रहो, लेकिन योग करते रहो।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम के महत्व को रेखांकित करते हुए कुलगुरु प्रो मिश्रा ने कहा कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” हमें याद दिलाती है कि व्यक्ति, समाज और धरती का स्वास्थ्य परस्पर जुड़े हैं। हमारी परंपरा “वसुधैव कुटुम्बकम्” की रही है — और योग वह सूत्र है, जो इस कुटुंब को जोड़ता है।

उन्होंने बताया कि भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख ने वर्षों पूर्व ‘आजीवन आरोग्य’ का मंत्र दिया। उन्होंने योग, आयुर्वेद और ग्रामीण जीवन के संतुलन को भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बताया। आज जब हम “मॉडल विलेज”, और “वेलनेस सेंटर” की बात कर रहे हैं, तो हमें याद रखना चाहिए — नानाजी ने इन विचारों की नींव दशकों पहले रख दी थी।
चित्रकूट आध्यात्म की राजधानी तो है ही, आरोग्य की राजधानी भी होगा यह यहां दिख रहा है।
प्रो मिश्रा ने विद्यार्थियों का आवाहन करते हुए कहा कि योग केवल एक दिवस की गतिविधि न बनें, वरन यह हमारे जीवन का अभ्यास बने
संगठित चेतना ही भारत का भविष्य है और योग उसका पथ है।उन्होंने प्रभु कामतानाथ से सभी के निरोगी काया की प्रार्थना की।
कार्यक्रम का प्रारंभ विवेकानंद सभागार में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। योग कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ ललित कुमार सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन पृष्ठभूमि और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। योगाभ्यास आदि गतिविधियां का अनुशासन निर्देशन डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ शिव शंकर सिंह, सुशील मिश्रा आदि ने किया। अग्रसर प्रस्तुति योग शिक्षक डॉ अशोक दुबे और दो छात्र छात्राओं ने की। आभार प्रदर्शन प्रो नंद लाल मिश्रा ने किया। इसके पूर्व ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, संकायों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, उपकुलसचिव सहित शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन के मुख्य संयोजन में सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय,दीन दयाल शोध संस्थान में आयोजित चित्रकूट के सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में पूर्ण अनुशासन और उत्साह पूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने उपस्थित जन समूह को अपना मार्गदर्शक उद्वोधन दिया। इस विशाल कार्यक्रम में चित्रकूट के पूज्य संत महात्मा, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं, चित्रकूट वासी आदि मौजूद रहे।

Loading...

Check Also

लखनऊ स्टेशन के गोरखा रायफल्स रेजिमेंटल सेंटर में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक सम्पन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मुख्यालय मध्य उत्तर प्रदेश उप क्षेत्र (HQ MUPSA) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com