ब्रेकिंग:

ग्रामोदय परिवार ने राष्ट्रपिता बापू एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के गांधी उद्यान में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्हें ग्रामोदय परिवार द्वारा हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज ही के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था।

कार्यक्रम का प्रारंभ ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणाश्रोत राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं द्वारा माल्यार्पण, पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ।

इस मौके पर आयोजित व्याख्यान में कुलगुरु प्रो भरत मिश्रा, प्रो नन्द लाल मिश्रा, डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ सी पी गुजर, डॉ वीरेंद्र उपाध्याय, डॉ अजय आर चौरे, डॉ राकेश श्रीवास्तव, इंजी सी पी बस्तानी, डॉ जय प्रकाश शुक्ल, डॉ सुषमा तिवारी, श्याम नारायण भावे, संजय कुमार त्रिपाठी ने विचार व्यक्त किया। बापू के प्रिय भजन भी प्रस्तुत किए गए। संचालन और आभार डॉ ललित कुमार सिंह ने प्रकट किया।

उल्लेखनीय है महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम एक सफल और यादगार कार्यक्रम रहा, जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और दर्शन को समझने में मदद की।

Loading...

Check Also

62वीं अखिल भारतीय रेलवे ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप 2025-26 का सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शुभारंभ

भीम प्रकाश शर्मा, जयपुर : रेलवे खेलकूद संवर्धन बोर्ड, नई दिल्ली के तत्वाधान में उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com