सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 10 नवंबर को एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा इस दौरान पत्रकारिता की चुनिंदा हस्तियों को याद करते हुए उनकी स्मृति में वरिष्ठ पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह और प्रेस क्लब गोरखपुर के अध्यक्ष मृत्युंजय शंकर सिंह ने दी।
रत्नाकर सिंह ने बताया की समाज को आज पत्रकारों से बहुत अपेक्षाएं हैं, लेकिन बहुत स्थितियां ऐसी आती है जहां पत्रकारिता समाज के आरोपों के निशाने पर होती है। ऐसे में समाज की एक पत्रकार से और पत्रकारिता से क्या अपेक्षा है, इस संबंध में एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी, गोष्ठी का विषय प्रवर्तन आकाशवाणी के पूर्व समाचार संपादक रमेश चंद्र शुक्ला करेंगे। तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार शफी आजमी और आकाशवाणी उद्घोषिका नूतन मिश्रा संयुक्त रूप से करेंगे। गोष्ठीमें जी न्यूज़ के पूर्व स्टेट हेड, राइटर और वरिष्ठ पत्रकार मनोज राजन त्रिपाठी मुख्य वक्ता होंगे। समारोह की अध्यक्षता गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव करेंगे। गोरखपुर क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ऑस्कर के लिए नामित फिल्म कलाकार और गोरखपुर के लोकप्रिय सांसद रवि किशन शुक्ला उपस्थित रहेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में लेखक और वरिष्ठ विधिवेत्ता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी राकेश त्रिपाठी, रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह और गोरखपुर की पूर्व महापौर श्रीमती अंजू चौधरी के साथ विधायक विपिन सिंह और बस्ती से विधायक और पूर्व सहायक सूचना निदेशक हंसूराम उपस्थित रहेंगे.
सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गोरखपुर की पत्रकारिता को एक निर्णायक धार देने वाले पत्रकार स्वर्गीय रोहित पांडे, स्वर्गीय रत्नेश मिश्रा दूरदर्शन, स्वर्गीय दिनेश राय आकाशवाणी गोरखपुर और स्वर्गीय राजीव केतन राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त फोटो जर्नलिस्ट की स्मृति में शलभमणि त्रिपाठी, वागीश धर द्विवेदी, अभिलाष भट्ट और धीरज श्रीवास्तव को सम्मानित किया जाएगा। गोरखपुर में समाज सेवा का एक आयाम निर्धारित करने वाले स्वर्गीय समाजसेवी डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव को प्रख्यात समाजसेवी स्वर्गीय बालकृष्ण बजाज स्मृति लाइफटाइम सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इनके साथ ही महिला शक्ति के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की वर्तमान उपाध्यक्ष श्रीमती चारु चौधरी और देवरिया नगर पालिका परिषद की विगत तीसरे टर्म में अध्यक्ष श्रीमती अलका सिंह को नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित
Loading...