
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : अमिताभ, महाप्रबंधक – उत्तर पश्चिम रेलवे की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय में शुक्रवार 12.12.2025, को उत्तर पश्चिम रेलवे पर संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी विभागाध्यक्ष, चारों मंडलो के मंडल रेल प्रबन्धक ( विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ) एवं अन्य अधिकारीगण सम्मलित हुए। बैठक में संरक्षा ,कार्य निष्पादन, निर्माण कार्य, पूंजीगत आय, रेलवे ट्रैक की फेसिंग, समपार फाटक को बंद करने, यात्री सुविधाएं तथा आय बढ़ाने इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।

महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस वित्त वर्ष में अब तक उत्तर पश्चिम रेलवे का कार्य निष्पादन उत्कृष्ट रहा है और सामंजस्य और समन्वय के साथ कार्य कर सभी कार्यों को लक्ष्यानुसार करने पर ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि निर्माण परियोजनाओं और यात्री सुविधाओं के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना है।
बैठक के दौरान महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ द्वारा रेल संरक्षा के लिए सजगतापूर्ण एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों में अजमेर मंडल के गिर्राज प्रसाद बैरवा,ट्रैक मैनटेनेर-IV, राकेश वर्मा ट्रैक मैनटेनेर-IV, मोहित कुमार ट्रैक मैनटेनेर-IV, बीकानेर मंडल के यशवंत, ट्रैक मैनटेनेर-IV, महेंद्र ढाका ट्रैक मैनटेनेर-IV, सोनू ट्रैक मैनटेनेर-II, हितेश ट्रैक मैनटेनेर-IV, दुल सिंह ट्रैक मैनटेनेर-II, एवं विष्णु कुमार कुमावत ट्रैक मैनटेनेर-IV, जयपुर मंडल के हेमन्त धायल गेटमैन, प्रमोद कुमार ट्रैक मैनटेनेर, भगवान सहाय वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (रेल पथ)/फुलेरा, सुरेश चंद आर. लोको पायलेट (गुड्स) एवं चंद्र शेखर लोको पायलेट (गुड्स), एवं जोधपुर मंडल के आलोक कुमार ट्रैक मैनटेनेर-I (मेट) को पुरस्कृत किया गया ।
बैठक में महाप्रबंधक अमिताभ ने सभी अधिकारियों को कार्य निष्पादन को निर्धारित लक्ष्यानुसार पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि समयानुसार रेल उपभोक्ताओं को सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके तथा आश्वस्त किया कि मुख्यालय स्तर पर अनुमोदित होने वाले कार्यों के निष्पादन में पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat