सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में श्रद्धालुओं की अनुमानित भीड़ के दृष्टिगत मेला में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित सुविधा प्रदान करने हेतु महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं सम्बंधित अधिकारियों के साथ बुधवार 16 अक्टूबर, 2024 को बनारस-प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण,मेजर ब्रिज सं-111 का मोटर ट्राली निरीक्षण तथा प्रयागराज रामबाग व झूँसी स्टेशनों पर मेला यात्रियों की सुविधा विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार सत्पथी, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंहल, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर राजेश पाण्डेय, मुख्य ट्रैक इंजीनियर विजय कुमार,मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवाएँ) विजय कुमार एक्सक्यूटिव डायरेक्टर (RVNL) विकास चन्द्रा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर तृतीय अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे ने प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में आनेवाले श्रद्धालुओं की सुगमता एवं समुचित यात्री सुविधा प्रदान करने हेतु झूँसी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों का गहन निरीक्षण किया तथा कुम्भ मेले की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में स्टेशनों पर चल रहे यात्री सुविधा विस्तार कार्यों की समीक्षा की एवं सम्बंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को गुणवत्ता के उचित मानकों के आधार पर तय समयसीमा में सम्पन्न करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बनारस से प्रयाग रामबाग रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए रेलपथ की संरक्षा,गति एवं परिचालनिक व्यवस्थाओं का आंकलन करते हुए उनका आगमन मेला क्षेत्र में पड़ने वाले झूँसी स्टेशन पर हुआ। झूँसी स्टेशन पर उन्होंने सभी निर्माण कार्यों की प्रगति की विधिवत जानकारी प्राप्त की एवं यात्री सुविधाओं को परखा । इस क्रम में उन्होंने झूँसी स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकण्ड एन्ट्री गेट के सर्कुलेटिंग एरिया में बन रहे यात्री प्रतीक्षालय, बाउन्ड्री वाल, हाई मास्ट लाइट, अस्थाई शौचालय, रात्रि के आने -जाने के लिये अप्रोच सड़क का गहनता से निरीक्षण किया । इसके पश्चात उन्होंने स्टेशन भवन, फुटओवर ब्रिज, प्लेटफॉर्म पर किये जाने वाले निर्माण कार्य सहित सभी प्रगति कार्यों को परखा। इसके अतिरिक्त उन्होंने पैनल रूम का अवलोकन किया तथा कुम्भ मेला के दौरान यात्रियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं सहित इनकी वैकल्पिक व्यवस्थाओं तथा इनको स्थापित किये जाने वाले चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त की।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने प्रयागराज रामबाग स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और कुम्भ मेला के दौरान मेला यात्रियों की सुविधा के लिए निर्माणाधीन यात्री आरक्षण केन्द्र, अनारक्षित टिकट काउंटर,अस्थाई फ़ूड एवं वाटर वेंडिंग स्टॉलों, प्रतीक्षालयों, अतिरिक्त प्रवेश और निकास मार्ग, स्थाई एवं अस्थाई प्लेटफार्मों, यात्री शेड, आर सी सी बेंचेस, पैदल ऊपरी गामी पुल, अस्थाई प्रतीक्षालयों, सी सी टी वी सर्विलांस, चारदीवारी एवं भीड़ के समुचित प्रबंधन हेतु नियंत्रण कक्ष तथा यात्री सुविधा विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित को इस सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए।
इसके पूर्व महाप्रबंधक ने झूँसी-दारागंज के मध्य गंगा नदी पर दोहरीकरण के अंर्तगत बन रहे मेजर रेल ब्रिज सं 111 पर मोटर ट्राली से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के इंजीनियरों के साथ प्रगति की समीक्षा की। वर्तमान इस मेजर ब्रिज का निर्माण कार्य डबल लाइन सबस्ट्रक्चर के साथ-साथ सुपरस्ट्रक्चर के लिए स्वीकृत है। पुल नं. 111 झुंसी-दारागंज खंड में 24×76.2 मीटर स्पान (लगभग 2 किमी लंबाई) अब केवल एक स्पान निर्माणाधीन है। सभी गर्डर लांच हो चुके हैं। दोनों सिरों पर डक्ट के माध्यम से गर्डर लॉन्चिंग का काम पूरा हो गया। झूंसी-प्रयागराज रेल खंड में 96% फार्मेशन वर्क पूरा हो गया।
ज्ञातव्य हो की बनारस से झूँसी तक कुल 111.37 किमी का दोहरीकरण विद्युतीकृत लाइनों के साथ पूरा किया जा चूका है शेष प्रयागराज रामबाग से प्रयागराज में (2.22 किमी) 21 अक्टूबर को पूरा हो जायेगा तथा झूँसी – प्रयागराज रामबाग सेक्शनमें मेजर ब्रिज के साथ 5.404 किमी रेल खण्ड का ओपनिंग 15 दिसंबर 2024 तक किया जाना है जिसके उपरान्त यह पूरा रेल खण्ड दोहरिकृत हो जायेगा ।