
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प तथा “अंत्योदय” की प्रेरणा को आगे बढ़ाते हुए सरकार ग्रामीण क्षेत्र की निर्धन महिलाओं को संगठित, सशक्त और स्वावलंबी बनाकर सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
इसी कड़ी में होटल ताज, लखनऊ में विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा (DRE) अंतर्गत आयोजित देवी (DEWEE) कार्यक्रम को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि ने संबोधित किया।

के. वी. पांडियन, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं एमएसएमई, ने कहा कि पारंपरिक ऊर्जा की सीमाएँ हैं, लेकिन अक्षय ऊर्जा भविष्य है। उन्होंने कहा कि वित्तीय संबंधों को मज़बूत करना और निवेश को सुरक्षित करना DRE को जमीनी स्तर पर मदद करेगा।

श्रीमती दीपा रंजन (आईएएस), मिशन निदेशक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि यूपी में स्वयं सहायता समूहों का विशाल नेटवर्क है, जो बड़े स्तर पर महिला सशक्तिकरण हेतु DRE आधारित उद्यमों को लागू करने के लिए उपयुक्त आधार प्रदान करता है।

कार्यक्रम मे निदेशक जलवायु एवं रणनीति पीसीआई इंडिया शिशिर कुमार सिंह, डायरेक्टर नेडा इंद्रजीत सिंह, निदेशक/वैज्ञानिक, नवीन एवं नवीनीकरण की ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार जीवन कुमार जेठानी, सीईओ व सी डी पीसीआई इंडिया इंद्रजीत चौधरी, एचएसबीसी से सुश्री अलोका मजूमदार, चीफ पार्टनरशिप ऑफिसर जीईएपीपी सुश्री रेनी कटिंग, गेट्स फाउंडेशन से देवेंद्र खंडैैत, संयुक्त मिशन निदेशक जनमेजय शुक्ला सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम का सफल संचालन अदील अब्बास द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित PCI इंडिया, HSBC, ग्लोबल एनर्जी एलायंस फॉर पीपल एंड प्लैनेट (GEAPP), गेट्स फाउंडेशन इंडिया, प्रेरणा ओजस, एमएनआरई (भारत सरकार), यूपीनेडा, MSME, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना आदि के प्रतिनिधियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश में महिला उद्यमिता और स्वच्छ ऊर्जा तंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई।