
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : महिलाओं के स्वास्थ्य सेवा और मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) जागरूकता की दिशा में सहयोग हेतु पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना एवं मंडल महिला कल्याण संगठन के कार्यकारिणी की सदस्याओं द्वारा शनिवार 26 अप्रैल,2025 को वाराणसी मंडल रेलवे चिकित्सालय अस्पताल,वाराणसी पर महिला कल्याण संगठन के सौजन्य से निःशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया । यह सैनिटरी पैड पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में मंडल चिकित्सालय अस्पताल में भर्ती 50 महिलाओं एवं बच्चियों को निःशुल्क वितरित किया गया ।

इस दौरान नव युवतियों को मासिक धर्म एवं मासिक धर्म स्वच्छता (Menstrual Hygiene) के बारे में जानकारी भी दी गई एवं इस दौरान लापरवाही से होने वाली संक्रामक बिमारियों एवं उनसे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में मंडल महिला कल्याण संगठन वाराणसी द्वारा दुर्गाकुण्ड स्थित “राजकीय वृद्ध एवं आशक्त महिला गृह आश्रम ” में रहने वाली वृद्ध,विधवा एवं आसक्त महिलाओं के सहायतार्थ शनिवार 26/04/25 को दैनिक आवश्यकता की समस्त सामग्री (खाद्य,रसद,दवाएं एवं दैनिक उपयोग की सामग्री) उपलब्ध करायी गई।

उक्त अवसर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना ने राजकीय वृद्ध एवं आशक्त महिला गृह आश्रम में रहने वाले आश्रितों हेतु खाद्य रसद सामग्री(आटा, दाल,चावल,तेल,दवाएं एवं दैनिक उपयोग की सामग्री) आश्रम के प्रबंधक को सौंपा साथ ही आश्रम द्वारा उनके लिए की दी जाने वाली सुविधाओं समेत आश्रम में मिलने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली और उनके प्रयासों की सराहना की ।
इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका सक्सेना,उपाध्यक्षा श्रीमती विभा सिंह,उपाध्यक्षा श्रीमती रितिका सिंह,कार्यकारिणी की सदस्याओं में श्रीमती मौसमी चौधरी,
कोषाध्यक्षा श्रीमती मधुलिका सिंह,
संयुक्त सचिव श्रीमती गायत्री रामकृष्णन समेत अन्य कार्यकारी सदस्या श्रीमती सरिता केशरवानी और श्रीमती प्रियंका पांडेय उपस्थित थीं ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat