ब्रेकिंग:

पूर्व कुलपति डॉ कपिल देव मिश्रा दिल्ली केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर नॉमिनी बने

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के पूर्व कुलपति, डॉ. कपिल देव मिश्र को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा दिल्ली केंद्रीय विश्वविद्यालय के विजिटर नॉमिनी के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता और योगदान को मान्यता देती है।

इसी श्रृंखला में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कपिल देव मिश्र को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन हेतु गठित टास्क फोर्स समिति के सदस्य नामित किया गया है। केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की शीर्ष संस्थाओं में डॉ मिश्रा को मिले प्रतिष्ठित स्थान को लेकर उनके शुभ चिंतकों और ग्रामोदय परिवार के लोगो ने उन्हें बधाई दी है।

डॉ. मिश्र को यूजीसी नई दिल्ली द्वारा पाठ्यक्रम के निर्माण हेतु चेयरमैन नियुक्त किया गया है। डॉ. मिश्र को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान के कारण देश-विदेश में अनेक सम्मान से सम्मानित किया गया है, जिनमें जर्मनी और अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डी. लिट् की मानद उपाधि भी शामिल है।

Loading...

Check Also

‘सत्या साची’ आनंदिता बोलीं, “भाई दूज का रिश्ता सिर्फ भाइयों तक क्यों सीमित.. ? बहनें भी होती हैं सच्ची साथी”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भाई दूज भाई–बहन के प्यार और रिश्ते की मजबूती को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com