ब्रेकिंग:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने किया श्रीनगर – वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में भारतीय रेल द्वारा शुरू की गई नई श्रीनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा की। उनके साथ कई अन्य नेता, विधायक, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सुपुत्रों और मुख्यमंत्री के सलाहकार नसीर असलम वानी भी शामिल रहे।

मुख्यमंत्री के पुत्र ज़हीर और ज़मीर अब्दुल्ला ने वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर का अनुभव सांझा करते हुए कहा कि यह यात्रा बेहद आरामदायक और आनंददायक रही। उन्होंने ट्रेन में मिलने वाली सुविधाओं की सराहना भी की।

फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय रेलवे की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सेवा जम्मू-कश्मीर में व्यापार और पर्यटन को नई ऊंचाई देगी। उन्होंने रेलवे को विश्वस्तरीय सेवाएं देने के लिए बधाई दी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा जल्द शुरू होने वाली है और श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस ट्रेन से यात्रा करें। उन्होंने कहा कि यह पहल जम्मू-कश्मीर के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है, जो पूरे देश के लिए खुशहाली और तरक्की लेकर आएगा।

Loading...

Check Also

रेल मंत्री वैष्णव ने पूर्वी तटीय चक्रवात “मोंथा” की तैयारियों की समीक्षा में रेल प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली / जबलपुर / जयपुर / लखनऊ / वाराणसी : …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com