Breaking News

शारीब रुदौलवी न रहने से पूर्व राज्यपाल राम नाईक दुखी

राम नाईक एवं शारीब रुदौलवी

मनोज श्रीवास्तव, लखनऊ : शायर तथा उर्दू साहित्यकार शारीब रुदौलवी के दुखद निधन से मैं आहत हूँ ऐसा पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने कहा। अपने शोक संदेश में राम नाईक कहते है, कि “लखनऊ आने के बाद मुझे जिन चंद महानुभावों का विशेष स्नेह मिला उनमें बड़े अजीज थे शारीब रुदौलवी जी ! मेरे मन में उर्दू के प्रति स्नेह भाव बढ़ाने के सफल प्रयास उन्होंने किए। मैं खुशकिस्मत हूँ की मेरी संस्मरणात्मक पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ में उन्होंने विशेष रुचि दिखायी, इतना ही नहीं उसका अन्य भाषाओं में अनुवाद हो एवं उर्दू भाषिक भी उसे पढ़ें, इसलिए उन्होंने विशेष प्रयास किए। जब मैं पिछली बार लखनऊ आया था तब वें अपनी जीवनी लिख रहे थे और उन्होंने मुझे उसमें से मेरे बारे में लिखे अंश भी मुझे स्वयं पढ़ कर बताए थे। मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे उनका इतना स्नेह मिला।”

शारीब रुदौलवी जी को जन्नत मिले, उनके परिवारजनों तथा उर्दू साहित्य प्रेमियों को इस दुखद पल में संबल मिले, ऐसी प्रार्थना भी पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने की है।

Loading...

Check Also

बायजूस की अपने प्रबंधन में रणनीतिक बदलाव की घोषणा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : बायजूस ने अपने परिचालन को कारगर बनाने और कंपनी को ...