
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालक अधिकारी के अतिरिक्त 7 सदस्य नामित किए गए हैं। उक्त प्राधिकरण की प्रथम बैठक मंगलवार 09 दिसंबर 2025 को परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित की जा रही है।
जिसके अंतर्गत प्रथम सत्र में प्रातः 10ः30 बजे से समस्त स्टेकहोल्डर के साथ विचार विमर्श किया जाएगा तदोपरांत में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बैठक आयोजित की जाएगी।
उक्त बैठक में अपर मुख्य सचिव, वित्त दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, परिवहन श्रीमती अर्चना अग्रवाल, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, प्रमुख सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग अनिल गर्ग, प्रमुख सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग अनिल कुमार, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग अमृत अभिजात, अध्यक्ष, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण सुनील पालीवाल, सेवानिवृत्त सचिव, पट्टन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार, प्रबंध निदेशक, कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड, केरल लोकनाथ बेहरा, डायरेक्टर सिस्टम्स, कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड, केरल संजय कुमार, मुख्य अभियंता, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण अरुण कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण सुनील कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, लखनऊ रजनीश कुमार श्रीवास्तव के अतिरिक्त…..
मंडलायुक्त मीरजापुर, मंडलायुक्त वाराणसी, मंडलायुक्त अयोध्या, मंडलायुक्त गोरखपुर, मंडलायुक्त कानपुर, मंडलायुक्त लखनऊ, मंडलायुक्त मेरठ, मंडलायुक्त प्रयागराज, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम, निदेशक खनन, महानिदेशक पर्यटन, परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश श्रीमती किंजल सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यूपीडा दीपक कुमार, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उपशा आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat