ब्रेकिंग:

मुरादाबाद में बेबी रानी मौर्या द्वारा सम्पन्न हुआ निर्धन बालिकाओं का फीस वितरण कार्यक्रम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / मुरादाबाद : पंचायत भवन सभागार, मुरादाबाद में नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा छात्रों का फीस वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्या द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि सेवा भाव से कार्य करने के लिए कोई समय नहीं होता है, कोई उम्र नहीं होती है और अगर कार्य करने की लगन हो तो किसी भी कार्य को किया जा सकता है। नन्हीं चिड़िया कार्यक्रम के अन्तर्गत बेटियों को अच्छी शिक्षा देकर, एक अच्छी नागरिक बनाकर, एक देश की अच्छी नारी बनाने का कार्य किया जा रहा है ! उन्होंने सभी से कहा कि लड़की और लड़का में कोई भेदभाव नहीं करना उनको समान रुप से समान शिक्षा ग्रहण करानी चाहिए।

बेबी रानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निराश्रित महिलाओं, विधवा पेंशन उपलब्ध करायी जा रही है और पूरे उत्तर प्रदेश में लगभग 02 करोड़ बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया जा रहा है। इसके साथ ही कन्या सुमंगला योजना में बेटी-बचाओं, बेटी पढ़ाओं के माध्यम से उनके लिए उचित कार्य किए जा रहे हैं, पहले 15 हजार रुपये प्रदान किए जाते थे परन्तु अब बढ़ाकर 25 हजार रुपये सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं। इसके साथ ही वन स्टाॅप सेन्टर के माध्यम से भी महिलाओं के हित के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं। हमें निरन्तर समाज के लिए कार्य करते रहना है ! इस अवसर पर मंत्री द्वारा नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट द्वारा गोद लिये गये छात्रों के फीस चेक वितरित किए गये।

कार्यक्रम में नगर विधायक रितेश गुप्ता, नन्हीं सी चिड़ियों ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती अल्पना रितेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 शैफाली सिंह, महानगर अध्यक्ष भाजपा गिरिश भंडूला, सहित समाजसेवी एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Loading...

Check Also

सुभारती विश्वविद्यालय में हुआ प्रिंसिपल कॉन्क्लेव का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मेरठ : स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा प्रिंसिपल कॉन्क्लेव का आयोजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com