
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में पदस्थ स्टेनो टाइपिस्ट राम राज सिंह और दूरवर्ती अध्ययन एवं सतत शिक्षा केंद्र में पदस्थ सहायक श्रेणी 2 (कंप्यूटर ) कु. शैला देशमुख की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर उन्हें बुधवार कुलगुरु प्रो आलोक चौबे की अध्यक्षता में संपन्न विदाई सह सम्मान समारोह में ग्रामोदय परिवार द्वारा पूरे आत्मीय सम्मान के साथ विदाई दी गई।
इस मौके पर कुलगुरु प्रो आलोक चौबे ने सेवानिवृत दोनों कर्मियों के उज्जवल भविष्य और आजीवन स्वस्थ रहने की कामना करते हुए कहा कि मुझे राम राज सिंह और कु. शैला देशमुख की श्रेष्ठ सेवा और कार्यालयीन कार्य व्योहार की जानकारी दी गई है। मुझे विश्वास है कि विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हो रहे दोनों कर्मी अपने सामाजिक जीवन में विशिष्ट पहचान बनाए रखेंगे। इस दौरान ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने सेवानिवृत दोनों कर्मियों के व्यक्तित्व और कृतित्व की मुक्त कंठ से सराहना की।
परीक्षा विभाग और दूरवर्ती केंद्र द्वारा आयोजित इस संयुक्त समारोह के मुख्य अतिथि राम राज सिंह और कु. शैला देशमुख थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीन दयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन, कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, पूर्व कुलपति प्रो भरत मिश्रा समारोह संयोजक द्वय निदेशक दूरवर्ती केंद्र प्रो कमलेश कुमार थापक और परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल अग्रवाल रहे।
तुलसी सभागार में आयोजित इस समारोह में विश्वविद्यालय स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी ने दोनों कर्मियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शाल, श्री फल और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उपस्थित जनो ने भी व्यक्तिगत रूप से दोनों कर्मियों को उपहार भेंट किया। इस अवसर पर दोनों कर्मियों के शुभ चिंतकों, दीन दयाल शोध संस्थान और परीक्षा विभाग, दूरवर्ती केंद्र सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अन्य संकायों, निदेशालयों , विभागों ,अनुभागों के स्टाफ ने सहभागिता की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat