ब्रेकिंग:

आजमगढ़ में पकड़ा गया फर्जी दरोगा प्रदीप यादव…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, आजमगढ़ : पकड़ा गया फर्जी दरोगा प्रदीप यादव…..जनाब ने वर्दी पहनकर गांव में खूब रोला काटा, फिर एक बिजनेसमैन ने इनको असली दरोगा समझकर अपनी बेटी ब्याह दी और दहेज में 30 से 40 लख रुपए खर्च कर दिए..

बिजनेसमैन की बिटिया काजल यादव को सही जानकारी तब लगी, जब उसका भाई एक दिन जीजा जी को बर्थडे सरप्राइज देने के लिए बिना बताए उनके थाने में चला गया..

साले साहब जब थाने पहुंचे तो सीना चौड़ा करके बोले हमको प्रदीप यादव जी से मिलना है, वो हमारे जीजा जी है।

थाना प्रभारी पहले तो जमकर हंसे फिर बोले भाई भांग पीकर आया है क्या, इस थाने में कोई भी यादव दरोगा नहीं है।

साले साहब ने फिर जीजा जी को फोन लगाया बोले जीजा जी आप कहां पर हैं, जीजा जी बोले हम थाने में ही हैं, साले साहब बोले थाने में तो हम ही बैठे हैं सामने थाना प्रभारी है बात कीजिए…

थाना प्रभारी की सुनते ही तुरंत ही फर्जी दरोगा ने फोन बंद कर लिया और फिर दो-तीन दिन तक फोन नहीं खोला, साले साहब ने थाना प्रभारी को जीजा जी की फोटो दिखाई तो थाना प्रभारी तत्काल ही पहचान गए बोले यह हमारे थाना क्षेत्र का सबसे बड़ा ठग प्रदीप यादव है।

बस फिर क्या था, लड़की के परिजनों ने आजमगढ़ में शिकायत की और कुछ ही समय में पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रैक कर आरोपी को पकड़ लिया, अब दरोगा साहब गंभीर धाराओं में जेल भेजे जा रहे हैं।

Loading...

Check Also

रक्षा मंत्रालय में रिश्वतखोरी, 2.23 करोड़ रुपये के साथ CBI ने लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो को किया गिरफ्तार.

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रक्षा उत्पादन विभाग, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com