
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में संस्थान नवाचार परिषद (IIC) द्वारा सांख्यिकी विभाग तथा नवाचार, ऊष्मायन और उद्यमिता केंद्र (CIIE) के सहयोग से क्षेत्रीय दौरे के अंर्तगत समस्या पहचान हेतु ‘एक्सपोजर एंड फील्ड विज़िट’ का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के निर्देशानुसार एम्बियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर आईआईसी बीबीएयू के अध्यक्ष प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरिंदर कुमार, प्रो. मधूलिका दुबे एवं डॉ. शैलेन्द्र यादव उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नवाचार एवं उद्यमशीलता के लिए प्रेरित किया। प्रो. सुरिंदर कुमार एवं प्रो. मधूलिका दुबे ने सांख्यिकी के वर्तमान में हो रहे उपयोगों का विस्तार से वर्णन किया। प्रारंभिक सत्र में विद्यार्थियों को वायु प्रदूषण की प्रकृति, स्रोत, इसके स्वास्थ्य एवं पर्यावरण पर दुष्प्रभाव, और इसे नियंत्रित करने की रणनीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

इसके पश्चात विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से रियल-टाइम एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जाना कि यह प्रणाली किस प्रकार लगातार प्रदूषकों जैसे – PM 2.5, PM 10, NO₂, O₃, SO₂, CO आदि का डेटा संकलित करती है। साथ ही, वायु गति, वायु दिशा, तापमान और आर्द्रता जैसे मौसम संबंधी मापदंडों को भी इस प्रणाली से जोड़ा गया है, जिससे एक व्यापक पर्यावरणीय चित्र तैयार होता है। विद्यार्थियों को यह भी अवगत कराया गया कि कैसे इन आंकड़ों को चार्ट, मानचित्र एवं डैशबोर्ड पर प्रदर्शित कर नीति निर्माण और शोध में उपयोगी बनाया जाता है।
समस्त कार्यक्रम के दौरान डॉ सुभाष कुमार यादव, डॉ. अर्पित शैलेश, डॉ. राहुल वार्ष्णेय, डॉ अमित कुमार मिश्रा, डॉ मीनाक्षी मिश्रा, डॉ प्रयास शर्मा, अन्य शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।