ब्रेकिंग:

निर्यात कार्गो एक्सप्रेस को इच्छापुरी कंटेनर टर्मिनल से मुंद्रा बंदरगाह तक डबल – स्टैक कंटेनर ट्रेन संचालित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुरुग्राम / दिल्ली : रेलवे ने माल ढुलाई के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। निर्यात पर केंद्रित, सुनिश्चित पारगमन सेवा, निर्यात कार्गो एक्सप्रेस को गुरुग्राम के इच्छापुरी कंटेनर टर्मिनल से मुंद्रा बंदरगाह तक डबल-स्टैक कंटेनर ट्रेन के रूप में संचालित किया जा रहा है। इससे पहले गुरुग्राम के गढ़ी से सुनिश्चित पारगमन सेवा की 20 ट्रिप संचालित की जा चुकी हैं। इस प्रकार की समय सारणीबद्ध ट्रेन गुरुग्राम के इच्छापुरी से पहली बार चलाई जा रही है।

यह सुनिश्चित, समयबद्ध साप्ताहिक सेवा मुंद्रा बंदरगाह तक माल की त्वरित, विश्वसनीय और पूर्वानुमानित आवाजाही सुनिश्चित करके निर्यातकों की मदद करेगी, जिससे देरी और लॉजिस्टिक्स लागत में कमी आएगी।

उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन ने निर्यातकों के लिए सुनिश्चित माल ढुलाई को और मजबूत किया है। इस ट्रेन को विशेष रूप से संचालित किया जाता है, जिसका अर्थ है न्यूनतम ठहराव और निर्बाध आवाजाही, जिससे त्वरित परिवहन और समय पर डिलीवरी संभव हो पाती है—विशेष रूप से उच्च मूल्य वाले निर्यात माल के लिए उपयोगी।

Loading...

Check Also

आयुर्वेदिक डॉक्टर : सर्दियों में बालों को झड़ने से कैसे बचाएं ?

सूर्योदय विशेष : सर्दियों में बालों की रुखापन और डेंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com