ब्रेकिंग:

बीबीएयू में पांच दिवसीय कार्यशाला में सांख्यिकी के व्यावहारिक उपयोग पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ में आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय दिवस पर सांख्यिकी एवं डेटा-विश्लेषण के व्यावहारिक पहलुओं पर केंद्रित महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। यह कार्यशाला विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग, स्कूल ऑफ फिजिकल एंड डिसीजन सांइसेज द्वारा आयोजित की जा रही है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में प्रो. सुरेन्द्र कुमार, विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी विभाग, ने “मूलभूत सांख्यिकी का परिचय” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सार्थक एवं सटीक डेटा-व्याख्या के लिए उपयुक्त सांख्यिकीय मानकों के चयन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यशाला की थीम “डेटा से निर्णय तक” का संदर्भ देते हुए उन्होंने बताया कि वर्णनात्मक सांख्यिकीय विश्लेषण हेतु मुक्त-स्रोत सॉफ़्टवेयर R अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि R की शून्य-लागत उपलब्धता शोधकर्ताओं को बिना किसी वित्तीय बाधा के डेटा-आधारित निर्णय लेने में सक्षम बनाती है, जिससे पारदर्शी एवं पुनरुत्पाद्य शोध पद्धतियों को बढ़ावा मिलता है।

इसके उपरांत डॉ. राहुल वर्श्नेय ने “R का उपयोग करके डेटा का ग्राफ़ीय निरूपण” विषय पर सत्र प्रस्तुत किया। उन्होंने समझाया कि ग्राफ़ीय प्रस्तुति डेटा-अन्वेषण और उपयुक्त सांख्यिकीय तकनीकों के चयन के बीच एक सेतु का कार्य करती है। उन्होंने R में बेस फ़ाइलों से डेटासेट के आयात एवं निर्यात की प्रक्रिया का प्रदर्शन भी किया, जिससे प्रतिभागियों को डेटा प्रबंधन एवं विश्लेषण की उन्नत तकनीकों को समझने में सहायता मिली।

सांख्यिकी एवं R सॉफ़्टवेयर का यह व्यावहारिक उपयोग शोधार्थियों के शोध-डिज़ाइन और विश्लेषणात्मक निर्णय-निर्माण में आने वाली चुनौतियों के समाधान में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होगा।

Loading...

Check Also

लखनऊ में ‘यूपी सीएसआर राउंडटेबल 2025’ में 30 से अधिक कंपनियों ने की सहभागिता

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com