
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : “पड़ोसियों को बताना होगा कि हम भी घुसकर मार सकते हैं..” तैयार हो जाइए रोमांच से भरे अनुभव के लिए, क्योंकि ज़ी सिनेमा लेकर आ रहा है ‘स्काई फोर्स’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर। यह फिल्म हमारे वीर सैनिकों के अटूट साहस और बलिदान को सलाम करती है। देखिए ‘स्काई फोर्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर, रविवार 5 अक्टूबर रात 8 बजे सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।
जियो स्टूडियोज़ और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित और संदीप केवलानी एवं अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित ‘स्काई फोर्स’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि भारत माँ के वीर सपूतों को दिल से दी गई सलामी है। अक्षय कुमार और वीर पहड़िया के साथ सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
‘स्काई फोर्स’ के साथ, देश के समस्त परिवार एक ऐसी दास्तान देखेंगे, जो जांबाज़ी और बलिदान को दिल छू लेने वाले अंदाज़ में पेश करती है।
1965 के युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म हमें उस समय में ले जाती है, जब पाकिस्तान के हवाई हमलों के जवाब में भारतीय वायु सेना ने निडर और निर्णायक कदम उठाए थे।
फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, “विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद प्रेरणादायक रहा।”
“प्रसिद्ध युद्ध नायक ए बी देवय्या का किरदार निभाना मेरे लिए यादगार अनुभव रहा। दर्शकों ने थिएटर रिलीज़ के दौरान मुझे और फिल्म को जितना प्यार दिया, उसके लिए मैं उनका आभारी हूँ।“
सारा अली खान ने, स्काई फोर्स में अपने किरदार ‘गीता’ के बारे में कहा, “गीता का किरदार निभाने के लिए मुझे बेहद गहराई से जुड़े रहना पड़ा, क्योंकि उसका सफर बड़ा नाज़ुक था।
देखना न भूलें स्काई फोर्स का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, 5 अक्टूबर को, रात 8 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर