Breaking News

इटावा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले गैंग का भण्डाफोड़, गैंग की कुल 14 महिलाओं को किया गिरफ्तार

अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन एवं उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बकेवर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

अमित शर्मा, सूर्योदय भारत समाचार सेवा, इटावा : थाना बकेवर क्षेत्र अन्तर्गत लखना में ऐतिहासिक कालिका देवी मंदिर पर मेला लगता है जिसमें सम्पूर्ण प्रदेश से दर्शनार्थी माता रानी के दर्शन करने भारी संख्या में आते हैं इसी क्रम में 13.04.2024 को भी भारी संख्या में दर्शनार्थी माता के दर्शन के लिये आये थे एवं मन्दिर परिसर में भारी मात्रा में भीड़ थी इसी दौरान कुछ महिलाओं ने लगभग 10 -11 महिलाओं की चेन एवं मंगलसूत्र चोरी कर लिये !
कालिका देवी मन्दिर पर हो रही चोरी के सम्बन्ध में सक्रिय चोर गिरोह गिरफ्तारी एवं अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे दिनांक 14.04.2024 को थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये लखना कालिका देवी मन्दिर पर लगे मेले से अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह की सदस्य कुल 14 महिलाओं को समय 17.45 बजे गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ताओं की पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से कुल 07 सोने की चैन एवं 04 मंगलसूत्र बरामद किये गये । जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने मिलकर लखना देवी मन्दिर पर दर्शन करने आये दर्शनार्थियों से चोरी किये हैं।
जिसकी अनुमानित कीमत (लगभग 09 लाख रूपये )

  1. 07 चैन सोने की ( मेले से चोरी की गयी )
  2. 04 मंगलसूत्र ( मेले से चोरी की गयी )
    उत्साह वर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000-/ रुपये की धनराशि से पुरूस्कृत किया गया
Loading...

Check Also

बिट्स पिलानी में राकेश वर्मा कन्वेंशन सेंटर की आधारशिला रखी गई

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता और इनोवेशन के लिए मशहूर, बिट्स पिलानी ...