ब्रेकिंग:

केस्को में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ ऊर्जा मंत्री शर्मा की समीक्षा बैठक संपन्न

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / कानपुर : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने कानपुर में विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ केस्को ऑफिस सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत बिलों में गड़बड़ियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपभोक्ताओं से आ रही शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए। यदि किसी उपभोक्ता को बिल में त्रुटि की समस्या आती है और समय से उसका समाधान नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

शर्मा ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी उपभोक्ताओं को हर हाल में सुरक्षित एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिले। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जहाँ-जहाँ लटके तार या जर्जर लाइनें हैं, उन्हें तुरंत सही किया जाए। बरसात और आपदा के समय उपभोक्ताओं की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए सभी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

मंत्री ने यह भी निर्देशित किया कि सभी ट्रांसफॉर्मरों और विद्युत लाइनों की नियमित जाँच की जाए।लाइन लॉस रोकने और चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।जनता की शिकायतों के समाधान हेतु हेल्पलाइन और कैंपों के माध्यम से त्वरित कार्यवाही की जाए।उपभोक्ता संतुष्टि को विभाग की प्राथमिकता बनाया जाए।

बैठक में शर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि लापरवाही/शिथिलता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनता को बेहतर सुविधाएं देने की है और इसमें कोई भी बाधा स्वीकार्य नहीं है।ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे टीम भावना के साथ कार्य करें और जनता को ऐसी व्यवस्था दें जिससे उन्हें यह महसूस हो कि सरकार उनके साथ खड़ी है।बैठक के दौरान डायरेक्टर, मुख्य अभियंता, अधिशासी अभियंता, एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

अखिलेश यादव ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को 1857 की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com