ब्रेकिंग:

ऊर्जा मंत्री शर्मा ने वाराणसी के रोहनिया विद्युत उपकेंद्र में बिजली बिल राहत शिविर का किया निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अपने वाराणसी प्रवास के दौरान रोहनिया स्थित विद्युत उपकेंद्र पर आयोजित बिजली बिल राहत योजना शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में भारी संख्या में उपभोक्ताओं की भीड़ रही।उपभोक्ताओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि प्रदेश सरकार की यह ऐतिहासिक योजना जनता के बीच तेजी से विश्वास और लोकप्रियता बना रही है। मंगलवार के शिविर में कुल 173 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, जो उपभोक्ता हित में चल रही इस योजना की सफलता का महत्वपूर्ण संकेत है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री शर्मा ने उपस्थित उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए बताया कि यह योजना उन लाखों परिवारों के लिए बड़ी राहत है, जिन पर वर्षों से बिजली बिल का भारी बोझ था। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि उपभोक्ता बिना किसी परेशानी के अपने बकाया का निपटारा कर सकें और आगे नियमित एवं सरल बिलिंग व्यवस्था का लाभ प्राप्त कर सकें। ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने बकाया बिलों को इस अवसर का उपयोग कर समाधान करें। उन्होंने बताया कि सरकार ने प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सरल और जनसुलभ बनाया है, ताकि हर पात्र उपभोक्ता तक यह सुविधा आसानी से पहुंचे। उन्होंने बताया कि योजना का प्रथम चरण 31 दिसंबर तक है इसमें रजिस्ट्रेशन करने वाले उपभोक्ताओं को ब्याज में 100 प्रतिशत और मूलधन में 25 प्रतिशत तक का लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, विद्युत विभाग के अधिकारी, विद्युत उपभोक्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में नॉर्थ – ज़ोन महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2025–26 का आयोजन

सांकेतिक चित्र सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com