ब्रेकिंग:

एल्जी ने लॉन्च किया डिमांड = मैच सिस्टम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दुनिया के प्रमुख एयर कंप्रेसर निर्माताओं में से एक, एल्जी इक्विपमेंट्स (बीएसई: 522074 एनएसई: एल्जीइक्विप) ने डिमांड=मैच सिस्टम लॉन्च किया। यह एक क्राँतिकारी नवाचार है, जो फिक्स्ड-स्पीड कंप्रेसर को बदलती हुई माँग के अनुसार काम करने में सक्षम बनाता है।

एल्जी इक्विपमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. जयराम वरदराज ने कहा, “कम्प्रेस्ड एयर हर फैक्ट्री की चौथी यूटिलिटी है, लेकिन माँग कभी स्थिर नहीं रहती। ज़्यादातर फैक्ट्रियाँ फिक्स्ड-स्पीड कंप्रेसर का उपयोग करती हैं, जो माँग घटने पर भी लगातार समान आउटपुट देते रहते हैं। “

समस्या : स्थिर आउटपुट बनाम बदलती माँग, ज्यादातर प्लांट्स में एयर डिमांड मिनट-दर-मिनट और शिफ्ट से शिफ्ट बदलती रहती है। फिक्स्ड-स्पीड कंप्रेसर इन उतार-चढ़ावों का सामना कट-इन और कट-आउट प्रेशर बैंड्स के बीच लगातार साइकिल करके करते हैं।

इससे :
• ऊर्जा की बर्बादी
• प्रेशर में अचानक उतार-चढ़ाव
• बार-बार साइक्लिंग और महत्वपूर्ण पुर्ज़ों पर दबाव
ये कमियाँ ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ाती हैं और उपकरण की उम्र घटाती हैं।
समाधान : डिमांड=मैच सिस्टम

एल्जी का डिमांड=मैच सिस्टम एक क्राँतिकारी तकनीक है, जो स्वचालित रूप से कंप्रेसर डिलीवरी को प्लांट डिमांड के अनुरूप बनाता है।

इससे :
• बेकार साइक्लिंग रुकती है
• बदलती माँग में भी स्थिर प्रेशर बना रहता है
ग्राहकों को प्रमुख लाभ
ऊर्जा की बचत : सामान्य कार्यप्रणाली में 17% तक ऊर्जा की बचत (फील्ड टेस्ट परिणाम- प्रोडक्ट/टेस्टिंग द्वारा पुष्टि)।
विश्वसनीयता : कम कट-इन / कट-आउट साइकिल्स → कम यांत्रिक दबाव और पुर्ज़ों की घिसावट।
• लागत प्रभावशीलता: कम पूँजी खर्च में लंबे समय तक बेहतर उपकरण।
स्थिरता : कम ऊर्जा उपयोग = सीधे तौर पर कम सीओ₂ उत्सर्जन।

लंबी वॉरंटी : ईजी और ईक्यू सीरीज़ पर उपलब्ध- ईजी पर 10 साल तक एयरएंड वॉरंटी, ईक्यू पर 5 साल।
एल्जी इक्विपमेंट्स लिमिटेड के एक्ज़ीक्यूटिव प्रेसिडेंट- प्रोडक्ट एक्सीलेंस और इनोवेशन, डॉ. के. वेणु माधव ने कहा, “यह सिस्टम लगातार प्रेशर को मॉनिटर करता है और एयरफ्लो को स्मार्ट रिसर्क्युलेशन के ज़रिए नियंत्रित करता है।

Loading...

Check Also

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने अपने प्रभार जनपद भदोही में की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / भदोही : नगर विकास, एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com