
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : भारत की सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने आइडिएशनएक्स 2.0 के फाइनलिस्ट की घोषणा की। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), मुंबई में आयोजित सेमी-फिनाले राउंड में जीत हासिल कर एस.पी. जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एसपीजेआईएमआर), मुंबई की टीम ने ग्रैंड फिनाले में जगह बनाई।
सेमी-फिनाले में भारत के प्रमुख बी-स्कूल्स से आई 3,500 से अधिक एंट्रीज़ में से चुनी गई 40 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें कोलकाता, शिलांग, जमशेदपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे, दिल्ली, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, लखनऊ, चेन्नई, हैदराबाद, कोझिकोड और विशाखापट्टनम जैसे शहरों के संस्थान शामिल थे। मल्टी-स्टेज मूल्यांकन के बाद शीर्ष 8 टीमें ग्रैंड फिनाले तक पहुँचीं।
एसपीजेआईएमआर मुंबई से स्तुति राजेश शाह, पृतीश वाधवा और एशन शर्मा ने फाइनलिस्ट स्थान सुरक्षित किया। अन्य चयनित संस्थानों में एमआईसीए अहमदाबाद, आईआईएम मुंबई, एससीएमएचआरडी पुणे, एसआईबीएम पुणे, शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- आईआईटी बॉम्बे, एनएमआईएमएस मुंबई और आईआईएम अहमदाबाद शामिल रहे।
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें रवीन्द्र शर्मा, चीफ- ब्रांड, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं सीएसआर और ई. थिरुमुदी पंडियन, ज़ोनल डायरेक्टर- वेस्ट ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और नवाचार को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
सेमी-फिनाले पर टिप्पणी करते हुए रवीन्द्र शर्मा ने कहा, “आइडिएशनएक्स 2.0 का सेमी-फिनाले युवा भारत की उस क्षमता का प्रेरक प्रदर्शन है, जो बीमा के भविष्य को लेकर एक नई सोच सामेन ला सकता है। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में, हम मानते हैं कि व्यक्तियों को उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए स्वतंत्र करना चाहिए, साथ ही उनके प्रियजनों की ज़रूरतों का ध्यान रखना भी ज़रूरी है।”
30,000 से अधिक छात्रों की भागीदारी और शीर्ष 100 बी-स्कूल्स की मौजूदगी के साथ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का आइडिएशनएक्स 2.0 एक गतिशील मंच बन गया है, जहाँ बीमा क्षेत्र के लिए नई सोच और नवाचार सामने आ रहे हैं।