
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए हैं। राहुल की पेशी ईडी के दिल्ली दफ्तर में हुई है। इस केस में राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को भी समन किया गया है, लेकिन वो बीमारी के कारण फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। नेशनल हेराल्ड मामले में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ हो रही है।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी का बयान PMLA एक्ट के सेक्शन 50 के तहत रिकॉर्ड होगा। राहुल से पूछताछ में ईडी के 3 अफसर शामिल हैं। राहुल गांधी से जवाब देने से पहले शपथ ली गई है कि वे सभी सवालों का सच सच जवाब देंगे। ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक के अफसर राहुल गांधी से सवाल कर रहे हैं । एक अफसर राहुल गांधी के जवाबों को टाइप करेंगे। वहीं, तीसरा डिप्टी डायरेक्टर रैंक का अफसर कार्रवाई की निगरानी करेगा।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat