ब्रेकिंग:

आकाश पाण्डेय की विस्फोटक बल्लेबाजी से लेखा विभाग, चिकित्सा विभाग को हराकर क्वार्टर फाइनल में

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबन्धक वाराणसी आशीष जैन के निर्देशन में एवं मंडल क्रीडा अधिकारी बालेन्द्र पॉल के नेतृत्व में पूर्वोत्तर रेलवे लहरतारा स्थित रेलवे स्टेडियम में चल रही अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 का 15 वां मैच लेखा और चिकित्सा विभाग के बीच खेला गया ।

लेखा विभाग ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन बनाए ।लेखा विभाग की तरफ से आकाश पाण्डेय ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 30 बाल पर तीन चौके और छह छक्कों की मदद से शानदार 59 रन,मंडल वित्त प्रबंधक अंकित प्रधान ने 37 बाल पर तीन चौकों की मदद से 31 रन,आशीष ने 14, प्रशांत ने 14 तथा रवि रंजन ने 11 रन बनाए

चिकित्सा विभाग की तरफ से राम भवन, शुभम यादव, चंदन कुमार, और विकास यादव ने एक-एक विकेट लिया । 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चिकित्सा विभाग की पूरी टीम 17.3 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट हो गई । लेखा विभाग में 56 रनों से मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया । लेखा विभाग की तरफ से प्रमोद ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट, रंजीत यादव ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट, तथा राम प्रकाश और रवि रंजन को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ ।

लेखा विभाग के आकाश पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार के द्वारा दिया गया । गुरुवार का मैच इंजीनियरिंग और विद्युत ऑपरेशन के बीच मैच खेला जाएगा ।

Loading...

Check Also

बीबीएयू के प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा को विज्ञान एवं अनुसंधान में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला सम्मान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com