ब्रेकिंग:

दीवाली पर बॉक्स ऑफिस टकराव: ‘Ek Deewana Ki Deewaniyat’ को लेकर PVR INOX पर अनुचित व्यवहार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : आगामी दीवाली पर रिलीज़ हो रही फिल्मों “Ek Deewana Ki Deewaniyat” और “Thamma” के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। लेकिन इस टकराव से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। हर्षवर्धन राणे की फिल्म Ek Deewana Ki Deewaniyat की टीम ने आरोप लगाया है कि पीवीआर इनॉक्स की डिस्ट्रीब्यूशन और एक्ज़िबिशन टीमों के बीच मिलीभगत के चलते उनकी फिल्म को उचित स्क्रीन आवंटन नहीं मिल रहा है।

टीम का कहना है कि आमतौर पर किसी भी फिल्म की एडवांस बुकिंग रिलीज़ से चार दिन पहले सिर्फ एक स्क्रीन पर खोली जाती है, लेकिन इस बार Thamma की एडवांस बुकिंग कई स्क्रीन पर खोल दी गई है, जबकि Ek Deewana Ki Deewaniyat को सीमित शो दिए जा रहे हैं। आरोप है कि चूंकि Thamma का वितरण खुद पीवीआर इनॉक्स कर रहा है, इसलिए अपने हित में कंपनी अपनी वितरित फिल्म को अधिक प्राथमिकता दे रही है।

इस बार विवाद इसलिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि Ek Deewana Ki Deewaniyat को हिंदी बेल्ट और छोटे शहरों में मजबूत रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके बावजूद राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन जैसे पीवीआर इनॉक्स और सिनेपोलिस पर पक्षपात के आरोप लगाए जा रहे हैं।

फिल्म के मुख्य अभिनेता हर्षवर्धन राणे, जिन्होंने बिना किसी फिल्मी पृष्ठभूमि के अपनी पहचान बनाई है, एक बार फिर नेपोटिज़्म और अंदरूनी लॉबी के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी दर्शक इस मुद्दे पर विभाजित नजर आ रहे हैं, जहां कई यूज़र्स “फेयर प्ले” और “समान अवसर” की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल पीवीआर इनॉक्स की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि दीवाली पर दर्शक किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं — Thamma या Ek Deewana Ki Deewaniyat

Loading...

Check Also

पत्रकारिता निष्पक्ष, ईमानदार, पारदर्शी और सेवा भाव से की जानी चाहिए : बीके शांतनु भाई

भीम प्रकाश शर्मा, श्रीगंगानगर : ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मीडिया विंग के नेशनल को-ऑर्डिनेटर बीके …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com