
सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सन नियो के चर्चित शो ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’ में अब दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने मिलेगा। यह कहानी 8 साल आगे बढ़ रही है, जहाँ नई उम्मीदों, गहरे पारिवारिक रिश्तों और कई अनपेक्षित चुनौतियों के साथ एक नया अध्याय शुरू होगा। शो में दिव्या का किरदार निभा रहीं मेघा रे इस लीप के बाद अब एक ऐसे रूप में नजर आएँगी, जहाँ उनके पास खास शक्तियाँ होंगी, ताकि वे अपने परिवार और बच्चों की रक्षा कर सकें।
अपनी खुशी साझा करते हुए मेघा रे ने कहा, “मैं बहुत खुश हूँ कि हमारे शो का नया अध्याय शुरू हो चुका है। अपने करियर की शुरुआत से ही मैं चाहती थी कि मुझे किसी स्ट्रॉन्ग सुपरवुमन जैसे किरदार को निभाने का मौका मिले और आज ऐसा लग रहा है, जैसे मेरा वह सपना पूरा हो गया है। आज एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे सच में भाग्यशाली महसूस हो रहा है कि मैं इस किरदार को दर्शकों के सामने पेश कर पा रही हूँ। दिव्या के इस नए रूप को निभाना बहुत खूबसूरत अनुभव है। इस नए लुक में मैं पहले से ज्यादा शक्तिशाली हो चुकी हूँ, जिसे देखना दर्शकों के लिए अद्भुत होगा।”
8 साल के लीप के बाद, दिव्या की ज़िंदगी एक नए मोड़ पर पहुँचती है। उसे कई मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो उसकी हिम्मत और आत्मबल की परीक्षा लेते हैं। जब बुरी ताकतें उसके परिवार पर खतरा बनकर आती हैं, तो सबसे बड़ा सवाल है, दिव्या कैसे अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके अपने लोगों को बचाएगी? और अपने नए रूप में वह कौन-सी अनजानी शक्तियाँ दिखाएगी ?
इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए ‘दिव्य प्रेम: प्यार और रहस्य की कहानी’, हर रात 8:30 बजे, सिर्फ सन नियो पर।