ब्रेकिंग:

मण्डल रेल प्रबंधक विनीत श्रीवास्तव ने वाराणसी – छपरा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार 10 मई,2025 को परिचलनिक संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा एवं ऑपरेशनल सुधार हेतु रेल खण्ड पर चल रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा करने हेतु वाराणसी -छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक ने सुरेमनपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । सुरेमनपुर निरीक्षण के दैरान उन्होंने स्टेशन पैनल, रिले रूम,आई पी एस रूम, पॉइंट्स क्रासिंग,चाभी हस्तांतरण, अनुरक्षण पंजिका, निरस्तीकरण काउन्टर एवं रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया और सभी कार्य संरक्षा नियमों के अनुरूप करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात उन्होंने अमृत भारत स्टेशन के अन्तर्गत किये गए विकास कार्यो का निरीक्षण किया, कार्य की गुणवत्ता परखी और संबंधित को दिशा निर्देश दिया ।

उन्होंने सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के निमित्त वी आई पी रूम, महिला एवं पुरुष प्रतीक्षालय,पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफॉर्म सरफेस,यात्री छाजन एवं स्टेशन के दोनों प्लेटफॉर्म पर लगी पी पी शेल्टर व आर सी सी बेंचेस,वाटर बूथ, डस्ट बीन, पंखे एवं विधुत प्रकाश समेत स्टेशन सुन्दरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को शेष कार्यों को उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने यात्रियों की संख्या के अनुरूप और बेंचेस लगाने का भी निर्देश दिया।

इस निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर यशवीर सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त एन.एम यादव, जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होंने वाराणसी – औड़िहार – गाजीपुर सिटी-बलिया रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाएं, साफ-सफाई, पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन, रेलवे ट्रैक, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग,ओवर हेड ट्रैक्शन, एलाइनमेंट,काशन ऑर्डर एवं ट्रैक फिटिंग्स की संरक्षा परखी ।

Loading...

Check Also

32 हवाई अड्डों से नागरिक उड़ानें 15 मई तक बंद : डीजीसीए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत ने देश के उत्तरी एवं पश्चिमी हिस्सों में स्थित …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com