
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, एस. एम. शर्मा ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट), गौरव दीक्षित एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया I इस निरीक्षण में उन्होंने मुख्य रूप से पार्सलघर का निरीक्षण करते हुए इसकी पूरी कार्यप्रणाली की समीक्षा की I

उन्होंने पार्सलघर के अभिलेखों का अवलोकन किया तथा ऑन ड्यूटी स्टाफ से आवश्यक जानकारी प्राप्त की I उन्होंने रेल राजस्व में वृद्धि की दिशा में माल यातायात की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए वाणिज्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को माल यातायात में निरंतर सुधार करते हुए पारदर्शी एवं सुगम नीतियों के आधार पर कार्य करने को निर्देशित किया I इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय व्यापारियों के साथ उचित सामंजस्य बनाने की सलाह दी I

मण्डल रेल प्रबंधक ने इस अवसर पर पार्सल की बुकिंग हेतु आए रेल उपभोक्ता, स्टेशन पर कार्यरत कुलियों एवं कर्मचारियों के साथ संवाद किया तथा उनकी रेल संबंधी समस्याओं से अवगत होते हुए इनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया I इस निरीक्षण कार्यक्रम में स्टेशन निदेशक एवं वाणिज्य विभाग के अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे I
Suryoday Bharat Suryoday Bharat