
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : गुरुवार 20 मार्च को मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा ने मण्डल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया तथा गंगा ब्रिज पर चल रहे मरम्मत एवं इसके रखरखाव के कार्य को सूक्ष्मता से परखते हुए इस संबंध में अपने आवश्यक सुझाव दिए एवं इस कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में सम्पन्न करने के निर्देश पारित किए ! इससे पूर्व उन्होंने विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड की संरक्षा को परखा ! चूँकि इस पुल से होकर प्रतिदिन अनेक मेल एक्सप्रेस, पैसेन्जर ट्रेनों तथा मालगाड़ियों का आना जाना होता है !

अतः इन सभी गाड़ियों के संरक्षित, सुरक्षित तथा समयबद्ध परिचालन के लिए इस पुल का नियमित रखरखाव का कार्य किया जाता है ! इसी के तहत गुरुवार से आगामी 42 दिनों तक इस पुल पर ब्लॉक लेते हुए इसकी मरम्मत का कार्य किया जाएगा ! पुल पर इस कार्य के चलते यहाँ से प्रतिदिन गुज़रने वाली गाड़ियों में से कुछ को निरस्त करके तथा अनेक गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/ शॉर्ट ओरीजिनेट, री-शेडयूल तथा मार्ग परिवर्तित करके संचालित किया जाएगा ! आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्षों सहित अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहे I
Suryoday Bharat Suryoday Bharat