ब्रेकिंग:

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा एवं पूजा स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन सुनिश्चित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने शुक्रवार 25 अक्टूबर, 2025 को वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण एवं यात्री बाहुल्य स्टेशनों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण स्पेशल से सीवान स्टेशन पहुँचे और स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं समेत विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ यात्रियों के प्रबंधन हेतु निर्मित यात्री आश्रय केंद्र, आश्रय स्थल में यात्रियों हेतु सभी सुविधाएं यथा विद्युत प्रकाश, पंखों, शुद्ध पेय जल, मोबइल यूटीएस टिकटिंग, प्राथिमिक चिकित्सा बूथ एवं गाड़ियों की जानकारी तथा आवश्यक सूचनाओं की जानकरी के लिए जन सम्बोधन स्पीकर्स एवं वीडियो पैनलों का निरीक्षण किया।

इसके उपरांत उन्होंने यात्रियों की भीड़ पर निगरानी रखने हेतु सीवान जं रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए ‘कंट्रोल रूम’ का निरीक्षण किया और सभी प्लेटफार्म और आवश्यक स्थानों पर लगे सी सी टी वी कैमरों के फूटेज की जांच की । उन्होंने सीवान जं स्टेशन पर भगदड़ और आगजनी की घटनाओं को रोकने हेतु अग्निशमन उपकरणों, प्लेटफॉर्म पर सीमांकन एवं बैरिकेडिंग आदि सुनिश्चित करने हेतु 24 घंटे शिफ्ट वार रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई । इन अधिकारियों में मंडल चिकित्साधिकारी, सहायक मंडल इंजीनियर, सहायक वाणिज्य प्रबंधक समेत सीनियर सेक्शन इंजीनियरों को प्रतिनियुक्त किया । मंडल रेल प्रबंधक ने सीवान स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त टिकट काउंटर, एटीवीएम एवं एमयुटीएस के प्रबंधन का निर्देश गया ताकि यात्रियों को टिकट बुकिंग में कोई कठिनाई न हो।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

Loading...

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मण्डल प्रशासन द्वारा छठ पर्व पर पूजा विशेष ट्रेनों का संचालन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : भारतीय रेलवे के साथ- साथ पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com